खट्टर का विराट फैसला, दो नायब तहसीलदारों को किया सस्पेंड*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,,,,,,,,,
खट्टर का विराट फैसला, दो नायब तहसीलदारों को किया सस्पेंड*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़:- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरूग्राम में जिला कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक में रजिस्ट्री कार्य में अनियमितताएं बरतने के आरोप में दो नायब तहसीलदारों पर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं, इनमें से एक नायब तहसीलदार सेवानिवृत हो चुका है और दूसरे सेवारत नायब तहसीलदार को निलबिंत करने के आदेश दिए गए ।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को गुरूग्राम में जिला कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता की।इस बैठक में उनके समक्ष 20 समस्याएं रखी गई थी जिनमें से उन्होंने दोनों पक्षों को सुनने के बाद अधिकांश का मौके पर ही निपटारा किया।आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (ईडब्ल्यूएस) और बीपीएल को अलाट किए गए प्लाट अथवा फ्लैट की अनाधिकृत रूप से रजिस्ट्री करने का मामला आज मुख्यमंत्री के समक्ष रखा गया था जिसमें आरोप लगाया गया था कि ईडब्ल्यूएस अथवा बीपीएल अलाटी को आंबटित फ्लैट अथवा प्लाट आबंटन के पांच साल तक ट्रांसफर नहीं किए जा सकते हैं और न ही उनकी रजिस्ट्री हो सकती है, लेकिन गुरूग्राम और बादशाहपुर के तत्कालीन नायब तहसीलदारों ने उक्त फ्लैटों अथवा प्लाटों की रजिस्ट्रियां करके नियमों का उल्लंघन किया है|
इस मामले की जांच श्रीमाता शीतला देवी पूजास्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वत्सल वशिष्ठ द्वारा की गई थी जिन्होंने अपनी जांच में शिकायत को सही करार देते हुए दोनों आरोपित नायब तहसीलदारों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की सिफारिश की थी.इस आधार पर मुख्यमंत्री ने गुरूग्राम जिले में नियुक्त तत्कालीन नायब तहसीलदार रूपिन्द्र को निलंबित करने तथा सेवानिवृत हो चुके नायब तहसीलदार अयुब खान के खिलाफ कार्यवाही के आदेश दिए।
उपरोक्त अनाधिकृत रजिस्ट्रियों के अलावा भी शिकायतकर्ता ने आज पुनः मुख्यमंत्री के समक्ष 16 रजिस्ट्रियां प्रस्तुत करते हुए आरोप लगाया कि अब भी गुरूग्राम जिला में इस प्रकार की रजिस्ट्रियां की जा रही है। इस पर मुख्यमंत्री ने जांच के आदेश दिए। आईटी इकाइयों से ज्यादासम्पति कर वसूले जाने का मामला भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखा गया.बैठक में चैंबर आफ इण्डस्ट्रीज आफ उद्योग विहार द्वारा आरोप लगाया गया था कि घर-घर कचरा इकटठा करने तथा कलैक्शन प्वाईंट के प्रबंधन का दायित्व संभाल रही इकोग्रीन एनर्जी प्रा लि. द्वारा उद्योग विहार फेज-1 के कलैक्शन प्वाईंट से कचरा नहीं उठाया जा रहा, जिसके कारण वहां कचरे का बडा ढेर लग गया है|
इस मामले में नगर निगम, गुरूग्राम के अधिकारियों ने बताया कि वहां पर कचरा निस्तांरण के लिए ट्रांसफर स्टेशन बनाया जा रहा है जो लगभग ढाई महीने में बनकर तैयार हो जाएगा।बैठक में मुख्यमंत्री ने निगम के अधिकारियों से कहा कि वे अपने स्वच्छता सैनिकों को हिदायत दें कि वे कचरा न जलाएं और इस पर पुलिस भी निगरानी रखें।गुरूग्राम में चल रहे आटो रिक्शा में फेयर मीटर लगाने का मामला आज पुनः मुख्यमंत्री के समक्ष उठा मुख्यमंत्री ने कहा कि दस साल से पुराने डीजल चालित आटो रिक्शा के मामले में सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का अनुसरण किया जाए|गांव गढी हरसरू निवासी निहाल सिंह व होशियार सिंह को सैक्टर रोड 93 से 115 के लिए अधिग्रहित की गई उनकी भूमि का मुआवजा आठ साल बाद मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप से मिला।