Wednesday, September 25, 2024
Latest:
करनालचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

हरियाणा की खट्टर सरकार में GT ROAD बेल्ट से अकेले ओबीसी MLA तथा दक्षिण हरियाणा से ओबीसी मन्त्री की अनदेखी से OBC समाज में बढ़ती सुगबुगाहट कही भाजपा पार्टी के लिए न बन जाए आफत!*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा की खट्टर सरकार में GT ROAD बेल्ट से अकेले ओबीसी MLA तथा दक्षिण हरियाणा से ओबीसी मन्त्री की अनदेखी से OBC समाज में बढ़ती सुगबुगाहट कही भाजपा पार्टी के लिए न बन जाए आफत!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ ;- हरियाणा भाजपा की खट्टर सरकार द्वारा ओबीसी समाज के MINISTER व MLA की अनदेखी से प्रदेश का ओबीसी समाज कही न कही भाजपा सरकार से नाराज होता दिख रहा है! अगर समय रहते सरकार औऱ संगठन ने ओबीसी वर्ग को नही संभाला तो 2024 चुनावो में भाजपा को बड़ी परेशानी झेलनी पड़ सकती है। निजी सुत्रो के अनुसार खट्टर सरकार द्वारा सरकार में ओबीसी वर्ग की फजीहत करने से अंदर खाते जबरदस्त रोष है। समाज के गणमान्य व्यक्तियों से जब हमने बात की तो उनका कहना है चंडीगढ़ से लेकर दिल्ली तक GT रोड बेल्ट पर अकेला (कश्यप समाज का राष्ट्रीय अध्यक्ष) ओबीसी MLA राम कुमार कश्यप है जो ईमानदार, शरीफ भी है लेकिन सरकार में उनको अब तक कैबिनेट रेंक का चेयरमैन नही बनाया, जबकि राज्यसभा सांसद रहते रामकुमार कश्यप ने सदन में भाजपा का भरपूर साथ दिया। इसी तरह दक्षिण हरियाणा से ओबीसी कोटे से मन्त्री बने ओमप्रकाश यादव का भी खट्टर सरकार ने जबरदस्त उपहास उड़ाया है। कुछ दिन पहले विभागों का बंटवारा करते समय सरकार ने ओपी यादव को ऐसे महकमें दे दिए जिससे साबित हो कि वह एक नाममात्र मन्त्री है। जबकि अहीर समाज सोचता था कि CM खट्टर मन्त्री ओमप्रकाश यादव को कैबिनेट मंत्री बनाकर कोई बड़ा महकमा देंगे। जिससे दक्षिण हरियाणा के लोगो में सरकार और भाजपा पार्टी के प्रति और ज्यादा आस्था बढ़ेगी। लेकिन खट्टर सरकार ने ऐसा नही किया। इसी कारण से ओबीसी समाज मे धारणा बनती जा रही हैं कि खट्टर सरकार ओबीसी समाज की हितेषी नही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!