करनालचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

चंडीगढ़ नगर निगम की बैठक में विपक्षी पार्षदों ने काटा बवाल, हंगामे के बीच मार्शल और पुलिस ने खदेड़ा, AAP तथा कांग्रेस ने किया वॉकआउट*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ नगर निगम की बैठक में विपक्षी पार्षदों ने काटा बवाल, हंगामे के बीच मार्शल और पुलिस ने खदेड़ा, AAP तथा कांग्रेस ने किया वॉकआउट*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- चंडीगढ़ नगर निगम मेयर सर्बजीत कौर की अध्यक्षता में अंतिम जनरल हाउस मीटिंग में बवाल हो गया। विपक्ष ने काफी समय तक मेयर समेत भाजपा को कई मुद्दों पर घेर कर रखा। स्थिति काफी तनावपूर्ण होने पर विरोध कर रहे पार्षदों को उठाने के लिए सिविल में मार्शल पहुंच गए। विपक्ष ने कहा कि यह भाजपा के गुंडे हैं।
वहीं मौके पर सेक्टर 17 थाने के SHO ओम प्रकाश समेत पुलिस फोर्स भी पहुंच गई। पार्षद वेल से हटने को तैयार नहीं थे, जिन्हें जबरन खदेड़ा गया। कांग्रेसी पार्षद गुरप्रीत सिंह ने आरोप लगाया कि महिला पार्षदों के साथ धक्का-मुक्की की गई। मेयर ने साफ किया है कि जो भी पार्षद बाहर निकाले गए वह अगली बैठक तक सस्पेंड रहेंगे। इनमें ज्यादातर AAP के पार्षद हैं। वहीं बाद में AAP-कांग्रेस ने हाउस का वॉकआउट कर दिया है।
इससे पहले भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी विपक्ष के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। भाजपा ‘AAP के गुंडे शर्म करो नहीं तो डूब मरो’ के नारे लगा रहे थे। हाल ही में प्रशासन द्वारा शहर के संपर्क सेंटर्स में 18 सेवाओं पर प्रति ट्रांजेक्शन 20 से 25 रुपए चार्ज वसूलने के आदेशों का विरोध किया जा रहा था।
मेयर ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वह फोटो सेशन के लिए यह सब कर रहे हैं। उन्हें अपनी कुर्सियों पर जाकर बैठने को कहा गया है। सेक्टरों में घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों की पर्ची काटने के मुद्दे पर भी विपक्ष ने भाजपा को घेरा।
हाउस में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी(AAP) पार्षदों ने साफ कर दिया था कि वह तब तक हाउस नहीं चलने देंगे जब तक लोगों पर थोपे जा रहे टैक्स को लेकर कोई जवाब नहीं दिया जाता। वहीं हाउस में AAP की पार्षद प्रेम लता ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि मेयर निजी कंपनियों को फायदा पहुंचा रही है।
हाउस से बाहर निकाले जाने के बाद AAP पार्षदों का विरोध जारी रहा।
लोगों की जेब पर भाजपा डाका डाल रही: AAP
आप पार्षद दमनप्रीत ने कहा कि मेयर ने वादा किया था कि शहर में पानी के रेट नहीं बढ़ने देंगी। इसके बावजूद पानी के रेट बढ़े और इसके साथ सीवरेज टैक्स भी जुड़ कर आ रहा है। भाजपा लोगों की जेब पर डाका डालने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि एक आम आदमी सरकार को बिजली का बिल जमा करवाने जा रहा है। रेवेन्यू दे रहा है और उसे भी उसके लिए सर्विस चार्ज देना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ में लगातार ऐक्सपैरिमैंट किए जा रहे हैं। दमनप्रीत ने कहा कि नॉमिनेटिड पार्षद गीता चौहान बेनिफिशरी स्कीम के तहत राशन लेकर गरीबों का हक मार रही है। उन्होंने कहा कि गीता की बेटी केनेडा में पढ़ती है। उन्होंने आरेाप लगाया कि भाजपा अपने लोगों को फायदा पहुंचाने में लगी हुई है।
हाथों में बैनर लेकर प्रदर्शन
वहीं इससे पहले भाजपा पार्षदों ने मेयर के एक साल के कार्यकाल के दौरान हुए बेहतरीन कामों की प्रशंसा की। इसी बीच कांग्रेस पार्षदों ने मेयर की कुर्सी के सामने आकर हाथों में बैनर लेकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। काफी देर तक हंगामा जारी रह। मेयर ने विपक्ष से कहा है कि वह हाउस को चलने दें। हालांकि देर तक विपक्ष कुर्सियों से उठ कर वेल में प्रदर्शन करते रहे।
इन एजेंडों पर चर्चा शुरू
निगम बैठक में भारी हंगामे के बाद एजेंडो पर चर्चा शुरू हो गई। इनमें फाइनेंस एंड कॉन्ट्रैक्ट कमेटी की हाल ही हुई मीटिंग के मिनिट्स पास होने का एजेंडा है। गांव बडहेरी, बुटरेला और बुड़ैल में दुकानों की लीज आगे बढ़ाने का मुद्दा भी हाउस में है। मौली जागरां के सुंदर नगर कम्युनिटी सेंटर में जिम उपकरण लगाने, सेक्टर 39 में ग्रीन बेल्ट को रि-डेवलपमेंट करने, सेक्टर 36 के पार्कों में सीमेंट का कॉन्क्रीट ट्रैक बनाने, फायर एंड रेस्क्यू सर्विस के लिए 3 हाई प्रेशर ब्रीदिंग एयर कंप्रेसर खरीदने, आंगनवाड़ी सेंटर के अपग्रेडेशन का एजेंडा हाउस में है।
इनके अलावा VIP सेक्टरों में बैक सर्विस लेन रिपेयर, सेक्टर 41 फिश मार्किट की रैनोवेशन, फायर सेफ्टी सूट्स की खरीद समेत अन्य एजेंडे शामिल किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!