हरियाणा के जींद जिले का जवान प्रदीप नैन आंतकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा के जींद जिले का जवान प्रदीप नैन आंतकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगड़/जींद ;- मेजर कुलबीर मोहन ने बहुत दुख जताते हुए भारतीय न्यूज को सूचना दी कि जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों से मुठभेड़ में हरियाणा के जवान प्रदीप नैन शहीद हो गए हैं। 27 वर्षीय प्रदीप जींद जिले में नरवाना के जाजनवाला गांव के रहने वाले थे। कुलगाम के मोडरगाम में मुठभेड़ के दौरान उनकी शहादत हुई। प्रदीप 9 साल पहले सेना में भर्ती हुए थे। इसके बाद उनकी काबिलियत देखकर उन्हें पैरा कमांडो बनाया गया। वह परिवार के इकलौते बेटे थे। कुछ समय बाद वह पिता बनने वाले थे।
प्रदीप के अलावा एक और जवान शहीद हुए हैं। आशंका जताई जा रही है कि आतंकी अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने की साजिश रच रहे थे।
सेना ने शनिवार देर शाम गांव के सरपंच को शहादत की सूचना दी थी। इसके बाद सरपंच ने परिवार को बेटे के शहीद होने के बारे में बताया। भारतीय न्यूज/राष्ट्रीय खोज परिवार इस दुख की घड़ी में प्रदीप नैन के परिवार को अपनी संवेदना प्रकट करता है।।