करनालचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतरेवाड़ीहरियाणाहिसार

सहकारिता मंत्री डॉ बनवारीलाल ने कहा देश मे PM मोदी तथा हरियाणा में मुख्यमंत्री खट्टर कर रहे है बाबा साहेब के सपनो को साकार*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
सहकारिता मंत्री डॉ बनवारीलाल ने कहा देश मे PM मोदी तथा हरियाणा में मुख्यमंत्री खट्टर कर रहे है बाबा साहेब के सपनो को साकार*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
रेवाड़ी/बावल ;- सहकारिता एवं अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री डॉ. बनवारी लाल रविवार को हिसार के गुरु रविदास भवन के तत्वाधान में बन रहे कन्या छात्रवास का शिलान्यास करने पहुंचे। हिसार के सेक्टर 33 में गुरु रविदास भवन के अंतर्गत गरीब कन्याओं के लिए छात्रावास का निर्माण कराया जा रहा है जिसके शिलान्यास के अवसर पर डॉ. बनवारी लाल को बतौर मुख्यातिथि आमन्त्रित किया गया। मंत्री जी ने शिलान्यास के अवसर पर मीडिया के माध्यम से सर्व प्रथम माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को छात्रावास की भूमि अत्यंत कम कीमत पर देने के लिए धन्यवाद दिया। कैबिनेट मंत्री जी के प्रयासों से मुख्यमंत्री द्वारा गरीब कन्याओं के लिए बन रहे छात्रावास की भूमि का बाजारी मूल्य करीब 9 करोड़ होने के बाबजूद मात्र 53 लाख में ये भूमि रविदास भवन कार्यकारिणी समिति को प्रदान की गयीं। इसके बाद गुरु रविदास भवन में आयोजित समारोह में भारी संख्या में पहुँचे आमजन को संबोधित करते हुए मंत्री जी ने कहा कि स्त्री शिक्षा के महानतम पैरोकार बाला साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के सपनों को साकार करने का कार्य केंद्र में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और राज्य में आदरणीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी बखूबी कर रहे है। मंत्री जी ने कहा इस कन्या छात्रावास का निर्माण माननीय मोदी जी के “बेटी बचाओ , बेटी पढाओ” अभियान में एक एहम कड़ी साबित होगा। मंत्री जी ने अपने संबोधन में समाज की लड़कियों को ये संदेश दिया कि वो अच्छी शिक्षा के बलबूते पर स्वयं का सशकितकरण करे । मंत्री जी ने आगे कहा कि भारतीय संस्कृति में महिलाओं को किसी भी तरह से पुरुषों के मुकाबले कमतर नही समझा जाता है ,और तो और हमारे समाज के संतों द्वारा भी समानता की शिक्षा दी गयी है इस अवसर पर मंत्री जी ने संत शिरोमणि गुरू रविदास द्वारा कही गयी निम्न पंक्ति श्रोताओं को सुनाई , “ऐसा चाहूं राज मैं, जहां मिले सबन को अन्न, छोट-बड़ो सब सम बसे, रविदास रहे प्रसन्न”
*अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को आगे बढाने का काम कर रही है भाजपा*
डॉ . बनवारी लाल ने आगे कहा कि हमारी संस्कृति में निहित इसी समानता और भाईचारे के सिद्धांत पर ही भारतीय जनता पार्टी की सरकार काम कर रही है । मंत्री जी ने बताया कि राज्य के सबसे गरीब लोगों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए ‘मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना’ शुरू की गयीं है इसके तहत सबसे गरीब परिवारों की पहचान करके उनकी वार्षिक आय कम से कम 1.80 लाख की जाएगी। इसके अलावा मंत्री जी ने बताया कि जँहा 2014 से पहले अंबेडकर पुर्नवास योजना में सहायता राशि केवल 25 हजार थी भाजपा सरकार ने इसे 50 हज़ार के बाद अब हाल ही में 80 हजार कर दिया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत अनुसूचित जाति के गरीब परिवार को कन्यादान राशि 71000 एवं पिछड़े वर्ग के बीपीएल परिवार को कन्यादान स्वरूप 31000 रु की सहायता राशि दी जाएगी। मंत्री जी ने आगे बताया की बाबा साहेब ने शिक्षा के महत्व को सर्वोपरि माना था और उसी रास्ते पे चलते हुए प्रदेश के 1.80 लाख से कम वार्षिक आय वाले परिवार के बच्चों की 12 वी तक कि फीस मुफ़्त वर्दी, पुस्तकें एवं अन्य सामग्री सहित माफ कर दी गयी है ऐसे परिवारों की बेटियों की कॉलेज और यूनिवर्सिटी की फीस भी माफ की गयी है। अंत मे कैबिनेट मंत्री ने रविदास भवन कार्यकारिणी समिति को इस उपक्रम की बधाई देते हुए 41 लाख रु की सहायता राशि भवन निर्माण के लिये घोषित की। इस अवसर पर श्री महाबीर प्रसाद मीडिया प्रभारी भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा , महासभा के प्रधान एसपी चालिया, कान्हा राम चेयरवल, रोशन लाल प्रधान संत कबीर शिक्षा समिति , श्री मनोज मेडल जी , श्री रत्न बड़गुजर जी , श्री जसवंत सिंह एवं अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!