भाजपा सिंबल पर नही लड़ेगी हरियाणा पंच सरपंच का चुनाव, जिला परिषद को लेकर पार्टी में संशय बरकरार, आज होगा फैंसला!*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
भाजपा सिंबल पर नही लड़ेगी हरियाणा पंच सरपंच का चुनाव, जिला परिषद को लेकर पार्टी में संशय बरकरार, आज होगा फैंसला!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा भाजपा आदमपुर विधानसभा उपचुनाव के साथ ही हरियाणा में होने वाले पंचायत चुनावों को लेकर पूरी तैयारी कर रही है। भाजपा पंचायत चुनाव कमेटी ने प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। तय हुआ है कि पंच, सरपंच की सीटों पर पार्टी कैंडिडेट को सिंबल नहीं देगी। जिला परिषद पर प्रत्याशियों को सिंबल दिया जाए या नहीं, इस पर आज फैसला किया जाएगा।
पंचायत चुनाव को लेकर हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर के नेतृत्व में तीन मेंबरी कमेटी बनाई गई थी। कमेटी और डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन इंचार्जों ने जिलेवार अपनी रिपोर्ट CM मनोहर लाल और प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ को सौंप दी है। जिसके बाद पार्टी ने तय किया है कि पंच, सरपंच के चुनाव पार्टी चिन्ह पर नहीं लड़ा जाएगा।
पंचकूला में होने वाली BJP की मीटिंग में पार्टी स्टेट इंचार्ज बिप्लब कुमार देब भी शामिल होंगे। इस मीटिंग में तय होगा कि जिला परिषद के चुनाव सिंबल पर लड़ा जाए या नहीं। इसको लेकर मीटिंग में चर्चा होने की पूरी संभावना है। मीटिंग में पार्टी के अलग-अलग संगठनों के पदाधिकारियों से भी चुनावों के बारे में चर्चा की जाएगी।