Wednesday, September 25, 2024
Latest:
अपराधकरनालकारोबारकैथलगुड़गाँवचंडीगढ़चरखी दादरीजिंदज्योतिषदेश-विदेशनारनौलपंचकुलापंजाबपानीपतफरीदाबादहरियाणा

हरियाणा स्थानीय निकाय मन्त्री डॉ कमल गुप्ता की अदभुत प्लानिंग *(पार्किंग की मार्किंग)* से खत्म होगी प्रदेश में जाम की समस्या*

*हरियाणा के स्थानीय निकाय मन्त्री डॉ कमल गुप्ता व सम्पादक राणा ओबराय की खास बातचीत*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा स्थानीय निकाय मन्त्री डॉ कमल गुप्ता की अदभुत प्लानिंग *(पार्किंग की मार्किंग)* से खत्म होगी प्रदेश में जाम की समस्या*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,P
चंडीगढ़ ;- हरियाणा की स्थानीय निकाय मंत्री डॉक्टर कमल गुप्ता ने संपादक राणा ओबराय से वीरवार को खास बातचीत में बताया कि मैं प्रदेश में जाम की समस्या को दूर करने, निगम व नगर पालिकाओं में फैले भ्रष्टाचार को दूर करने और गैर मान्यता प्राप्त कॉलोनियों को मंजूर करने के बारे में तेजी से कार्य कर रहा हूं। डॉक्टर कमल गुप्ता ने एक सवाल के जवाब में बताया प्रॉपर्टी आईडी ठीक करने के लिए हमने प्रदेश के 42 लाख 18 हजार लोगों को नोटिस भेजें जिसमें से 2 लाख 50 हजार लोगों के प्रॉपर्टी आईडी ठीक हुई है। उन्होंने बताया यदि कोई प्रोपर्टी मालिक नोटिस देने के बाद प्रोपर्टी ठीक करवाने के लिए भी कार्यालय में नहीं आता तो यह उसका गलती है। उन्होंने कहा हरियाणा सरकार प्रदेश के नागरिकों को सुविधा देने के लिए तत्पर तैयार रहती है। डॉ गुप्ता ने अनअप्रूव्ड कॉलोनियों के बारे में बताया की हमने रेजूलेशन मंगवाए हैं जो कलोनिया अनाधिकृत हैं उनको मंजूरी दी जाए। डॉ गुप्ता ने सबसे बड़ी बात जानकारी देते हुए कहा प्रदेश में सबसे बड़ी समस्या जाम की है जाम से हर आदमी परेशान है। इसके लिए उन्होंने एक स्कीम तैयार की है ” पार्किंग की मार्किंग” स्कीम के जरिए जीटी रोड, पब्लिक प्लेस सिनेमा हॉल जैसे स्थानों पर पार्किंग की मार्किंग की जाएगी। मार्किंग के अंदर गाड़ी खड़ी की जाएगी यदि गाड़ी का मालिक उस मार्किंग वाली जगह पर गाड़ी नहीं खड़ी करेगा तो उसकी गाड़ी को हमारे कर्मचारी उठा लेंगे या इंपाउंड कर देंगे। उन्होंने नगर निगम में सुधार करने के बारे में बताया कि मैंने अपने 4 माह के कार्यकाल में अभी तक पूरे हरियाणा में कई स्थानों पर छापेमारी की है जिससे कर्मचारी में समय पर आने लग गए हैं।उन्होंने बताया अभी तक सभी डीएमसी की तीन बार हरियाणा निवास चंडीगढ़ में मीटिंग ले ली है जिसमें उनको सख्त आदेश दिए हैं बिना किसी लालच या भ्रष्टाचार के आम आदमियों की समस्या का हल करने के लिए तत्पर कार्रवाई करनी है। यदि कोई कर्मचारी या अधिकारी आम जनमानस को नाजायज परेशान करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!