करनालचंडीगढ़देश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतहरियाणा

MLA गोंदर ने भी CM खट्टर की तरह सरकारी गाड़ी का 0001 नंबर छोड़ने का किया ऐलान*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
MLA गोंदर ने भी CM खट्टर की तरह सरकारी गाड़ी का 0001 नंबर छोड़ने का किया ऐलान*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- अपनी शराफत के लिए मशहूर माने जाने वाले विधायक धर्मपाल गोंदर ने भी सरकारी गाड़ी का 1 नम्बर छोड़ने का एलान किया है। ऐसा करने वाले गोंदर पहले विधायक होंगे। स्मरण रहे नीलोखेड़ी से विधायक धर्मपाल गोंदर अपनी ईमानदारी व लोकप्रियता के कारण मात्र 3 लाख रूपये खर्च करके विधायक चुने गए थे। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के बाद विधायकों में से सबसे पहले नीलोखेड़ी विधायक धर्मपाल गोंदर ने भी अपनी गाड़ी का 0001 नंबर को छोड़ने का ऐलान किया। उनकी सरकारी गाड़ी फॉर्च्यूनर का नंबर HR01AM-0001 था। विधायक ने दूसरों को भी प्रदेश के विकास के लिए 0001 नंबर छोड़ने की अपील की है। विधायक धर्मपाल गोंदर ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल बड़ी लंबी सोच रखते हैं। 0001 नंबर छोड़ने से प्रदेश को फायदा बताया है। उनका अनुसरण करते हुए प्रदेश हित में 0001 नंबर को छोड़ते हैं। प्रदेश का भविष्य संवरता हो तो ऐसे काम में कोई गुरेज नहीं। इससे इनकम होगी। जो प्रदेश के विकास में लगेगी। उन्होंने काह कि इसके बजाए उनकी गाड़ी पर अब कोई भी नंबर दे दो। चाहे वो 4 अंकों का हो। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया था कि प्रदेश में 179 सरकारी गाड़ियों पर 0001 नंबर लगा हुआ है। इसमें से सीएम के काफिले में 4 गाड़ियों पर 0001 नंबर है। उन्होंने सभी गाड़ियों के नंबर को छोड़कर दूसरा नंबर लेने का ऐलान किया। सीएम ने कहा था कि प्रत्येक 0001 नंबर से प्रदेश सरकार को 25 लाख रुपए की इनकम होगी। इसके साथ ही मुख्य सचिव ने भी अपना गाड़ी से 0001 नंबर छोड़ा है। इसके बाद सीएम को छोड़ विधायकों में सबसे पहले नीलोखेड़ी के विधायक धर्मपाल गोंदर ने गाड़ी का नंबर छोड़ने का ऐलान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!