चंडीगढ़देश-विदेशराज्यहरियाणा

हरियाणा कैबिनेट की हुई अहम बैठक।

राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,
हरियाणा कैबिनेट की हुई अहम बैठक।
,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- बैठक के बाद राज्यमंत्री कृष्ण बेदी की प्रेस कॉन्फ्रेंस,
कैबिनेट मे 38 एजेंडा थे जिन मुहर लगी है।
बेदी ने कहा रिटायरमेंट एज को लेकर वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु की अध्यक्षता में एक कमेटी बनी थी।
कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर विशेष पदों पर रिटायरमेंट के बाद रिइम्प्लॉयमेंट किया जा सकेगा– बेदी,
बेदी ने कहा उसी विशेष पदों पर रिइम्प्लॉयमेंट होगी जिससे किसी की पदोन्नति प्रभावित नही हो रही होगी,
रिटायरमेंट की उम्र के मामले में विभागाध्यक्ष की कार्यकाल तीन साल तय करने का हुआ फैसला
एससी कमीशन को भी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है — बेदी,
कैबिनेट ने तालाब प्राधिकरण के गठन को मंजूरी दी है इसके चेयरमैन सीएम होंगे– बेदी,
14 हजार तालाब प्रदेश में जिनको लेकर प्राधिकरण काम करेगा — बेदी,
हरियाणा सोसायटी पंजीकरण एक्ट 2012 में संसोधन पर कैबिनेट ने फैसला किया है– बेदी
विधायकों की पेटी ग्रांट 3 लाख से बढ़ाकर 15 लाख रुपये वार्षिक की गई है– बेदी,
एचएमटी की 446 एकड़ जमीन HSSIIDC को देने पर फैसला कैबिनेट में हुआ है — बेदी,
हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी चयन आयोग में वाईस चेयरमैन का पद सृजित किया गया है– बेदी,
रिहायशी क्षेत्रों में जिन पुराने शहरों में रेजिडेंशल के साथ साथ कॉमर्शियल बनाया हुआ है इस पर रियायत देकर समय सीमा के तहत रेगुलराजशन किये जाएंगे कैबिनेट ने फैसला किया है– बेदी,
नहरी पानी का इस्तेमाल कॉमर्शियल उपयोग करने पर रेट बढ़ाने का फैसला किया गया है– बेदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!