पानीपत पुलिस ने शहर के एक होटल की छत पर हथियार व कारतूसों समेत तीन युवकों को किया काबू*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पानीपत पुलिस ने शहर के एक होटल की छत पर हथियार व कारतूसों समेत तीन युवकों को किया काबू*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पानीपत ;- हरियाणा की पानीपत जिला की मॉडल टाउन थाना पुलिस ने शहर के एक होटल की छत पर हथियार व कारतूसों समेत तीन युवकों को काबू किया। तीनों युवक एक ब्रर्थ-डे पार्टी में आए थे। जहां पार्टी के दौरान उन्होंने हवाई फायरिंग करनी शुरु की। जिसकी सूचना पुलिस को मिली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची व तीनों को काबू किया। तीनों युवकों के पास से एक अवैध रिवाल्वर व 22 कारतूस बरामद हुए। तीनों के खिलाफ मॉडल टाउन थाना पुलिस में आर्म्स एक्ट समेत आईपीसी की धारा 285 के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। तीनों को पुलसि आज कोर्ट में पेश करेगी। मॉडल टाउन थाना पुलिस ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी पुलिस कंट्रोल रुम के माध्यम से मिली थी। सूचना मिलने के आधार पर पुलिस ईजीडे चौक के पास होटल कारखाना पहुंची। होटल की छत पर ब्रर्थ-डे पार्टी चल रही थी। पार्टी में तीन युवक अलग से खड़े थे। जिन्हें पुलिस ने काबू किया। पूछताछ में युवकों ने अपनी पहचान विजय कुमार उर्फ मोंटू निवासी संजय कॉलोनी, अंकित निवासी विवर्स कॉलोनी व चेतन निवासी गांव कुटेल, जिला करनाल के रुप में बताई। विजय के पयजामे की दाहिने जेब से एक अदद रिवाल्वर बरामद हुआ। जिसकी बट की दोनों तरफ लकड़ी रपटों से जुड़ी हुई मिली। रिवाल्वर अनलोड पाया गया। वहीं, छत के फर्श पर कारतूस के 6 खाली खोल भी बरामद हुए। युवक अंकित की तलाशी लेने पर उसकी पेंट की दाहिनी जेब से 7 कारतूस मिले। वहीं, चेतन की तलाशी लेने पर उसकी पहनी हुई पेंट की दाहिनी जेब से 15 कारतूस बरामद हुए। आरोपियों से रिवाल्वर व कारतूस रखने का लाइसेंस मांगा गया। जिस पर वे लाइसेंस पेश नहीं कर सके।