हरियाणा मंत्रिमंडल विस्तार के साथ ही मंत्रियो के विभागों में होगा फेरबदल*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा मंत्रिमंडल विस्तार के साथ ही मंत्रियो के विभागों में होगा फेरबदल*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ ;- हरियाणा मंत्रिमंडल का विस्तार मंगलवार को होने जा रहा है। शाम चार बजे दो नए मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में होगा। भाजपा से डॉ. कमल गुप्ता व जजपा से देवेंद्र बबली को मंत्री पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। सूची देर शाम तक सार्वजनिक होने की उम्मीद है।
विभागों में भी होगा फेरबदल,,,,,,,,,,
सरकार या दोनों ही दलों की ओर से अभी किसी विधायक को मंत्री पद की शपथ लेने की सूचना नहीं दी गई है। हां, इतना जरूर है कि मंत्री पद के चाहवानों का इंतजार खत्म होने जा रहा है और 28 दिसंबर को झंडी मिल जाएगी। नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण के साथ ही अन्य मंत्रियों के विभागों में भी फेरबदल होगा। भाजपा के कोटे के मंत्रियों के विभागों में बड़े फेरबदल की तैयारी है। जजपा कोटे से बनने वाले मंत्री को उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के विभागों में से ही एक-दो विभाग दिए जाएंगे।
काफी दिनों से चल रहा था मंथन,,,,,,,,,,,
नववर्ष से पहले सरकार दो विधायकों को मंत्री पद का तोहफा देगी। अभी 12 मंत्री हैं और दो ही नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जानी है। मंत्रिमंडल विस्तार का खाका खींचने में भाजपा नेतृत्व लंबे समय से लगा हुआ था। सीएम मनोहर लाल के अलावा डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की भी पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से अनेक बार बैठकें हुईं। जिस पर मुहर क्रिसमस से पहले लगी।
कई हैं मंत्री पद लेने के तलबगार,,,,,,,,,,,,,,
गौरतलब है कि भाजपा में मंत्री बनने के अनेक तलबगार हैं। संघ से लेकर शीर्ष नेतृत्व की भी सिफारिशें लगाई जा रही हैं। वरिष्ठ विधायक मंत्री बनने के लिए अपने राजनीतिक आकाओं से दबाव डलवा रहे हैं। जिससे प्रदेश नेतृत्व मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर दुविधा में है। चूंकि, पार्टी एक नया मंत्री बनाकर और पहले से चले आ रहे मंत्रियों को बदलकर नए मंत्री बना कोई विरोध मोल नहीं लेना चाहती।