करनालचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतहरियाणा

जेजेपी ने किया संगठन में विस्तार, स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ के 22 जिला प्रधान नियुक्त*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
जेजेपी ने किया संगठन में विस्तार, स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ के 22 जिला प्रधान नियुक्त*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन में विस्तार करते हुए शहरी स्थानीय निकाय (यूएलबी) प्रकोष्ठ में कई महत्वपूर्ण नियुक्तियां की हैं। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, यूएलबी सेल के प्रभारी ईश्वर सिंह मान व प्रदेशाध्यक्ष रोहित गनेरीवाला और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने विचार-विमर्श के बाद सभी 22 जिलों में जिला अध्यक्षों की नियुक्तियों की सूची जारी की। जेजेपी ने अंबाला में राकेश कुमार बाल्मिकी, भिवानी में एमसी सुशीला देवी, दादरी में एमसी रमेश लांबा, फरीदाबाद में राहुल गोस्वामी, गुरुग्राम में एमसी पिंकी शर्मा फर्रुखनगर, झज्जर में एमसी प्रवीन राठी, जींद में पूर्व एमसी तरसेम शर्मा, कैथल में पूर्व एमसी नरेश कुमार दलाल, कुरुक्षेत्र में भीम मित्तल, नूंह में पूर्व एमसी संजय कुमार, पलवल में विपिन शर्मा, पंचकुला में एमसी सुशील गर्ग, पानीपत में पूर्व एमसी राम रतन अग्रवाल, रेवाड़ी में साकेत ढिंगरा, रोहतक में जगदीश गहलावत, सिरसा में राजन बावा, सोनीपत में एमसी राजबीर मलिक, फतेहाबाद में बिट्टू मुंजाल, महेंद्रगढ़ में एडवोकेट विनय यादव, हिसार में जितेंद्र भ्याणा, यमुनानगर में सुरिंदर कुमार और करनाल में हाकम सिंह को यूएलबी सेल में जिला अध्यक्ष बनाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!