मेरा पानी मेरी विरासत फसल विविधिकरण प्रक्रिया में किसान निभाएं अपनी भागीदारी ;- उपायुक्त सारवान*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
मेरा पानी मेरी विरासत फसल विविधिकरण प्रक्रिया में किसान निभाएं अपनी भागीदारी ;- उपायुक्त सारवान*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पानीपत (राजेश ओबराय);- जिला उपायुक्त सुशील सारवान ने जिला के किसानों से अपील करते हुए कहा कि मेरा पानी-मेरी विरासत फसल विविधिकरण प्रक्रिया में सभी किसान प्रभावी रूप से अपनी भागीदारी निभाएं। जल संरक्षण की दिशा में किसानों की इन योजनाओं के माध्यम से सहभागिता जनहित में एक बड़ा परिवर्तन है। उन्होंने बताया कि कृषि से सम्बन्धित किसानों के हित में प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई सभी योजनाओं के बारे में कृषि विभाग द्वारा जिला में अलग-अलग शिविर लगाकर किसानों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मेरा पानी-मेरी विरासत योजना के माध्यम से धान के स्थान पर कपास, मक् का, अरहर, ज्वार, मूंग व सब्जी अथवा खाली जमीन रखने पर भी 7 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रदेश सरकार की योजना के तहत विभाग के माध्यम से किसानों को दिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार की किसानों के हित के लिए फसल विविधिकरण योजना के तहत बाजरा के स्थान पर दलहन जैसे मूूंग, अरहर, तिलहन मूंगफली या अरंडी लगाने पर 4 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान सरकार की तरफ से किसानों के हित में किया गया है। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर किसानों द्वारा पंजीकरण करवाना आवश्यक है। किसानों की कृषि सम्बन्धित शिकायतों का निवारण भी कृषि विभाग के द्वारा मौके पर ही समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता मुहिम के तहत कृषि विभाग के अधिकारियों व विशेषज्ञों द्वारा निरन्तर किसानों को योजनाओं के लाभ से अवगत करवाया जा रहा है।