त्यौहार को लेकर चंडीगढ प्रशासन की सख्ती रहेगी जारी, छठ पूजा के लिए भी आदेश जारी*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
त्यौहार को लेकर चंडीगढ प्रशासन की सख्ती रहेगी जारी, छठ पूजा के लिए भी आदेश जारी*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- देश भर में कोरोना काल के चलते एयर क्वालिटी की तरफ सरकार का पूरा पूरा ध्यान है उसके लिए सरकार ने कड़े से कड़े निर्णय लेने का फैसला भी किया है। देश का सबसे बड़ा त्यौहार दीपावली भी अबकी बार बिन पटाखों के गुजरा है। जी हाँ देश भर में सरकार ने पटाखों को बैन कर दिया है किसी किसी राज्य में पटाखों को बजाने के लिए दो घंटे की छूट दी गयी है वहीँ बात करें सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ की तो चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा भी इस निर्णय को सख्ती से पालना करने के निर्देश जनहित में जारी कर दिए हैं बीते दिनों वॉर रूम की मीटिंग में प्रशासक वीपी सिंह बदनौर की अध्यक्षता में पटाखे बैन का फैसला लिया गया था उसके बाद से चंडीगढ़ पटाखा एसोसिएशन ने प्रशासन से पत्र लिखकर चंडीगढ़ में भी पटाखे चलाये जाने को लेकर मांग उठाई थी, क्रैकर्स डीलर्स के उस मांग पत्र का जवाब वीरवार को प्रशासक सलाहकार मनोज परिदा की तरफ से आ गया है जिसमें प्रशासन ने साफतौर पर कहा है कि देश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और इस समय में हर नागरिक का कर्तव्य बन जाता है कि ऐसी महामारी से लड़ने में सरकार का पूरा सहयोग करे जिसमें सबसे महत्वपूर्ण शहर कि एयर क्वालिटी है जिसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन पटाखे चलाये जाने में किसी प्रकार कि छूट देने में असमर्थ है और साथ ही छठ पूजा के लिए भी प्रशासन का कहना है कि शहर का हर व्यक्ति नियमों की अनुपालना करे।