हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने दिवाली के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने दिवाली के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने दिवाली के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। दिवाली की पूर्व संध्या पर आज यहां जारी एक संदेश में सहकारिता मंत्री ने कहा कि यह प्रकाश पर्व खुशी और समृद्धि, बुराई पर अच्छाई की जीत तथा अंधकार से प्रकाश की ओर जाने का प्रतीक है। उन्होंने लोगों की चहुंमुखी समृद्धि और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह त्यौहार 14 वर्ष का वनवास काटकर और लंका पर विजय हासिल करके श्रीराम जी के अयोध्या लौटने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है तथा यह त्यौहार भगवान श्रीराम के उच्च आदर्शों की स्मृति कराता है। उन्होंने कहा कि यह त्यौहार इस विश्वास को दृढ़ करता है कि अंतत: बुराई पर अच्छाई की जीत होती है। उन्होंने कहा कि इस समय कोरोना महामारी का काल है इसलिए सभी लोग इससे बचाव के उपाय अपनाते हुए दिवाली को मनाएं और पटाखों का त्याग कर इस पावन पर्व को प्रदूषण मुक्त मनाएं।