Friday, December 27, 2024
Latest:
चंडीगढ़देश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतरोहतकसोनीपतहरियाणाहिसार

एयर इंडिया के विमान में मिली बम होने की सूचना, विदेश में कराई गई आपात लैंडिग*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
एयर इंडिया के विमान में मिली बम होने की सूचना, विदेश में कराई गई आपात लैंडिग*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
नई दिल्ली ;- सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया के मुंबई से अमेरिका के नेवार्क जा रहे विमान में बम होने की सूचना मिलने के बाद विमान को लंदन में उतारकर उसकी जाँच की गयी। एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की कि उड़ान संख्या एआई 191 को गुरुवार को एहतियात के तौर पर लंदन के स्टैंस्टेड हवाई अड्डे पर उतारा गया क्योंकि उसमें बम होने की धमकी मिली थी। हालाँकि प्रवक्ता ने फिलहाल इससे ज्यादा कोई जानकारी देने से इनकार कर दिया। वहीं, स्टैंस्टेड हवाई अड्डे ने ट्वीट कर बताया कि एयर इंडिया का बोइंग 777 विमान स्थानीय समयानुसार सुबह 10.15 बजे (भारतीय समयानुसार, दोपहर बाद 2.45 बजे) के करीब हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतरा। एसेक्स पुलिस हवाई अड्डे पर पूरी तरह मुस्तैद थी। विमान को रनवे से दूर एकांत जगह पर ले जाया गया। एयर इंडिया के विमान की पूरी जाँच की जा रही है जबकि स्टैंस्टेड हवाई अड्डे के रनवे पर अब विमानों की आवाजाही सामान्य है। गौरतलब है कि बीते 3 जून को एयर इंडिया के एक बोइंग 777 विमान में लैंडिंग के बाद दरार दिखी थी। इसके उड़ान भरने पर फिलहाल के लिए रोक लगा दी गई थी। अमेरिका में सैन फ्रांसिस्को हवाईअड्डे पर विमान उतरने के बाद उसके एक प्रवेश द्वार के नीचे दाएं कोने पर एक छोटी-सी दरार देखी गई थी। एयरलाइन ने बाद में कहा था कि उसने कुल 210 यात्रियों में से 100 के लिए वैकल्पिक बंदोबस्त किए जिन्हें उसी विमान से वापसी की उड़ान भरनी थी। इसके बाद एयर इंडिया ने स्थानीय विमान देखरेख मरम्मत एजेंसियों से मदद ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!