नवोदय के तर्ज पर स्कूल खोलेगी केंद्र सरकार, अल्पसंख्यक छात्राओं को मिलेगा आरक्षण
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि सरकार अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के लिए नवोदय जैसे 100 स्कूल और पांच उच्च शिक्षण संस्थानों में लड़कियों के लिए 40 फीसदी सीटें आरक्षित करेगी। सरकार नवोदय विद्यालयों की तर्ज पर अल्पसंख्यक समुदाय के लिए विशेष स्कूल खोलने जा रही है। इससे इन लोगों को बेहतरीन शिक्षा दी जा सकेगी।
ग्रामीण क्षेत्रों में नवोदय विद्यालय सरकार ने खोल रखे हैं। इनमें मुफ्त भोजन के साथ अच्छी शिक्षा दी जा रही है। सरकार इस तर्ज पर 105 स्कूल खोलेगी। इनमें 100 स्कूल नवोदय की तर्ज पर अल्पसंख्यक बहुल्य इलाकों में खोले जाएंगे।