पीसीएस मुख्य परीक्षा का बदलेगा प्रारूप, UPSC की तर्ज पर होगी परीक्षा
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग पीसीएस मुख्य परीक्षा का प्रारूप बदलने जा रहा है। परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग की तर्ज पर कराए जाने की तैयारी है। इस मामले में आयोग इसी माह कोई निर्णय लेगा और इसके बाद प्रस्ताव अंतिम मंजूरी के बाद शासन को भेजा दिया जाएगा। इस प्रस्ताव पर दो माह पहले से ही विचार-विमर्श चल रहा था लेकिन अब इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है।
आयोग के सचिव जगदीश के अनुसार इसी माह परीक्षा प्रारूप के बदलाव पर निर्णय ले लिया जाएगा। वर्ष 2018 से इसे लागू किए जाने की योजना है। आयोग की मंशा है कि पीसीएस मुख्य परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा की तर्ज पर कराई जाए। इसके लिए आयोग ने सेलेबस भी तैयार कर लिया है। प्रस्ताव बनाया गया है कि पीसीएस की मुख्य परीक्षा में भी सामान्य अध्ययन के चार पेपर शामिल किए जाएं और चारों पेपरों की लिखित परीक्षा हो, जैसा कि आईएएस की मुख्य परीक्षा में होता है।