हरियाणा के लोकसभा उम्मीदवारों के लिये 23 अप्रैल,आज नामांकन का दिन है आखिरी*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा के लोकसभा उम्मीदवारों के लिये 23 अप्रैल,आज नामांकन का दिन है आखिरी*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगड़ ;- हरियाणा में लोकसभा चुनावों को लेकर 16 अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई थी जो कि 23 अप्रैल यानी आज तक चलेगी। वहीं नामांकन के आखिरी दिन कई दिग्गज नामांकन दाखिल कर रहे हैं। सोनीपत से कांग्रेस के उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और जेजेपी से दिग्विजय सिंह चौटाला आज नामांकन दाखिल कर रहे हैं। वहीं कुरूक्षेत्र से इनेलो के अर्जुन चौटाला और कांग्रेस के निर्मल सिंह भी आखिरी दिन नामांकन भर रहे हैं। इसके अलावा करनाल से कांग्रेस के कुलदीप शर्मा अपना नामांकन दाखिल करेंगे। वहीं फरीदाबाद से आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष नवीन जयहिंद नामांकन दाखिल कर रहे हैं जहां दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद रहेंगे। हरियाणा में इस चुनाव में कई दिग्गज अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। तकरीबन सभी पार्टियों की ओर से बड़े नेताओं को टिकट दी गई है। इस लोकसभा चुनाव के नतीजे तय करेंगे कि हरियाणा में अगली सरकार किस पार्टी की होगी।
हरियाणा की कई सीटों पर इस बार मुकाबला बड़ा होने वाला है। हिसार , रोहतक , सोनीपत और कुरूक्षेत्र मेें बड़े नेताओं की किस्मत का फैसला होगा। बीजेपी, कांग्रेस और इनेलो ये तीनों पार्टियां अपने दम पर सभी 10 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं। वहीं जेजेपी और आम आदमी पार्टी का गठबंधन है तो बसपा और लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी मिलकर चुनाव लड़ रही हैं।