कार्यकर्ताओं की मेहनत के बल पर ही चुनाव जीते जाते हैं कार्यकर्ता आलस से दूर :- रामबिलास शर्मा*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
कार्यकर्ताओं की मेहनत के बल पर ही चुनाव जीते जाते हैं कार्यकर्ता आलस से दूर :- रामबिलास शर्मा*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
भिवानी/महेंद्रगढ़ ;-हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा के महेन्द्रगढ़ स्थित आवास पर रविवार को आयोजित पन्ना प्रमुखों की बैठक में पार्टी के प्रांतीय संगठन मंत्री सुरेश भट्ट ने लोकसभा चुनाव जीतने के मंत्र दिये। उन्होंने पन्ना प्रमुखों से कहा कि चुनाव के दिन तक उन्हें कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है। सुरेश भट्ट ने पन्ना प्रमुखों को जीत के लिए मंत्र देते हुये उनसे कहा कि सभी पन्ना प्रमुख अपने-अपने वार्ड की वोटर लिस्ट का एक-एक पन्ना ले लें और सुनिश्चत करें कि उस पन्ने से भाजपा समर्थक एक भी मतदाता मतदान करने से चूक न जाये। उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट के एक पन्ने में 60 वोट होते हैं। पन्ना प्रमुख अपने हिस्से में आये वोटर लिस्ट का एक पन्ना लेकर उसमें अंकित सभी वोटर से संपर्क साधे और चुनाव के दिन उनके वोट डलवाए। उन्होंने कहा कि यदि हम वोटर लिस्ट का पन्ना जीत लेंगे तो समझों वह बूथ भी हम जीत गये। संगठन मंत्री ने कहा कि यदि हम बूथ जीत गये तो चुनाव भी जीत जायेंगे और चुनाव जीत गये तो फिर से नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बन जायेंगे। उन्होंने कहा कि यदि पन्ना प्रमुखों ने उनकी इस बात को मान लिया तो उन्हें कोई भी चुनाव में हरा नहीं सकता । इस अवसर पर शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने भी पन्ना प्रमुखों से अपने 40 वर्ष के राजनैतिक अनुभव को सांझा किया। उन्होंने कहा कि चुनाव में प्रत्येक मतदाता को सतर्कता बरतनी है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत के बल पर ही चुनाव जीते जाते हैं इस लिए 12 मई तक किसी भी कार्यकर्ता को आलस्य नहीं बरतना है। उन्होंने कहा कि भाजपा राष्टवाद के मुद्दे को लेकर चुनाव लड़ रही है । उन्होंने कहा कि एक बार फिर से भारत को विश्वगुरू बनाना है इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नींव रख दी है। बैठक में मौजूद भिवानी-महेन्द्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी चौ. धर्मबीर सिंह ने कहा कि उन्होंने दस चुनाव लड़े मगर यह चुनाव एक अलग किस्म का है। इसमें मतदाताओं की सोच है कि देश सुरक्षित हाथों में रहे। इसके लिए मतदाताओं ने नरेन्द्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने का मन बनाया हुआ है। इस अवसर पर पार्टी के जिला अध्यक्ष शिव कुमार मेहता, कंवर सिंह यादव,र्पू जिला प्रमुख सुरेन्द्र कौशिक,पूर्व बीडीपीओ रामसवरूप यादव,सुरेन्द्र गौठवाल,भाई गौतम शर्मा,संदीप ठाकुर,ललित एडवोकेट, राजेन्द्र ढाणा,मोनिका नागर,राज यादव,सहित पार्टी के पदाधिकारी व सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद थे।