करनालकुरुक्षेत्रचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतसिरसाहरियाणा

बीएसपी और एलएसपी ने हरियाणा लोकसभा उम्मीदवारों की करी घोषणा*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
बीएसपी और एलएसपी ने हरियाणा लोकसभा उम्मीदवारों की करी घोषणा*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
कुरूक्षेत्र ;- हरियाणा की राजनीति में अस्तित्व में आई पार्टी लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी ने लोकसभा के छ: प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करके उम्मीदवारों का ऐलान करने में बाजी मारी है। वहीं आज दो अन्य सीटों के प्रत्याशियों की भी घोषणा करते हुए कुल आठ प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। आज कुरूक्षेत्र में एलएसपी बीएसपी की संयुक्त प्रेसवार्ता के दौरान लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी एवं बहुजन समाज पार्टी ने कुरुक्षेत्र सीट पर शशी सैनी और सिरसा सीट पर जनकराज अटवाल को चुनाव लड़वाने के लिए उनके नाम पर मुहर लगा दी है। यहां बताया गया कि सोनीपत, गुरुग्राम की सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा रविवार शाम तक कर दी जा सकती है। बता दें कि इससे पहले एलएसपी-बीएसपी दो अप्रैल को छ: उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। 6 में से भिवानी महेंद्रगढ़ सीट पर लोसुपा का प्रत्याशी मैदान में उतरा है, जबकि अन्य 5 बसपा के प्रत्याशी घोषित हुए हैं।

*ये रही प्रत्याशियों व उनकी सीटों की लिस्ट, रोहतक-किशनलाल पांचाल बीएसपी , फरीदाबाद, मनधीर मान बीएसपी, भिवानी महेंद्रगढ़-रमेश राव पायलेट लोसुपा, हिसार-सुरेंद्र शर्मा बीएसपी, अम्बाला, नरेश सारंग बीएसपी, करनाल पंकज चौधरी, बीएसपी कुरूक्षेत्र- शशि सैनी, सिरसा- जनकराज अटवाल.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!