करनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

चंडीगढ़ में 5 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप / ईमेल मिलने के बाद पुलिस और बम स्क्वॉड ने सर्च ऑपरेशन किया तेज!*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ में 5 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप / ईमेल मिलने के बाद पुलिस और बम स्क्वॉड ने सर्च ऑपरेशन किया तेज!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ :- चंडीगढ़ में बुधवार को उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब शहर के पांच प्रमुख स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। यह धमकी एक ईमेल के जरिए भेजी गई थी, जिसके बाद स्कूल प्रशासन और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। धमकी भरा मेल मिलते ही सभी संबंधित स्कूलों ने तुरंत इसकी जानकारी चंडीगढ़ पुलिस को दी। बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए कुछ स्कूलों में तत्काल छुट्टी का ऐलान कर दिया गया, जबकि अन्य स्कूलों में विद्यार्थियों को सुरक्षित तरीके से बाहर निकालकर पूरे परिसर में सघन तलाशी अभियान चलाया गया।
*चितकारा और सेंट स्टीफंस समेत 5 स्कूल निशाने पर*
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जिन स्कूलों को धमकी भरा ईमेल मिला है, उनमें सेक्टर-25 स्थित चितकारा इंटरनेशनल स्कूल और सेक्टर-45 स्थित सेंट स्टीफंस पब्लिक स्कूल समेत शहर के कुल पांच स्कूल शामिल हैं। सुरक्षा कारणों से अभी सभी स्कूलों के नामों को सार्वजनिक नहीं किया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारियों के साथ-साथ बम निरोधक दस्ता (Bomb Disposal Squad), डॉग स्क्वॉड और क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) मौके पर पहुंच गई। टीमों ने स्कूल को खाली करवाकर क्लासरूम, बच्चों के बैग, वॉशरूम और खुले इलाकों की बारीकी से जांच की। राहत की बात यह है कि फिलहाल किसी भी स्कूल से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है।
*साइबर सेल कर रही ईमेल की जांच, अफवाहों से बचने की अपील*
चंडीगढ़ पुलिस की साइबर सेल इस धमकी भरे ईमेल की तकनीकी जांच में जुट गई है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह ईमेल किस आईडी, सर्वर और लोकेशन से भेजा गया है। पुलिस का मानना है कि यह किसी शरारती तत्व द्वारा फैलायी गई फर्जी खबर (Hoax) भी हो सकती है, लेकिन बच्चों की सुरक्षा का मामला होने के कारण प्रशासन कोई कोताही नहीं बरत रहा है। इस बीच, पुलिस और स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। प्रशासन ने लोगों से केवल आधिकारिक जानकारी पर ही भरोसा करने का आग्रह किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!