करनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

चंडीगढ़ मेयर चुनाव बना रोचक / भाजपा और गठबंधन के बीच जबरदस्त मुकाबला /गड़बड़ रोकने के लिए पंजाब तथा हरियाणा के सियासी नेताओं की पैनी नजर*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ मेयर चुनाव बना रोचक / भाजपा और गठबंधन के बीच जबरदस्त मुकाबला /गड़बड़ रोकने के लिए पंजाब तथा हरियाणा के सियासी नेताओं की पैनी नजर*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- 29 जनवरी को चंडीगढ मेयर का चुनाव होने वाला है। इसी के साथ सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के लिए भी चुनाव होगा। चुनाव को लेकर भाजपा, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस अपनी जीत के लिए रणनीति तैयार कर रहे है। हालांकि संखया बल के हिसाब से भाजपा का पलड़ा भारी माना जा रहा है। चुनाव से पहले भाजपा को जोड़तोड़ करने में माहिर जाना जाता है। अब जबकि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच चुनाव को लेकर गठबंधन हो गया है। इसलिए पलड़ा बराबर माना जा रहा है।
दरअसल, चंडीगढ़ में मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव पर पंजाब तथा हरियाणा सबकी नजरें हैं। क्योंकि बीते चुनाव में धांधली की वजह से बात सुप्रीम कोर्ट तक पहुंची थी। मंगलवार को चंडीगढ़ में कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने चुनाव के लिए गठनबंधन का ऐलान किया. कांग्रेस अध्यक्ष लक्की ने कहा कि चुनावी फार्मूला तैयार हो गया है और आम आदमी पार्टी के नेताओं के साथ बातचीत पूरी हो चुकी है। चुनाव लड़ने को लेकर पदों के बंटवारे पर सहमति बन गई है. उधऱ, सांसद मनीष तिवारी ने भी फार्मूले पर सहमति जताई है। फार्मूले के अनुसार, मेयर पद के लिए आम आदमी पार्टी अपना प्रत्याशी उतारेगी और कांग्रेस उसे समर्थन देगी. वहीं, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के पद कांग्रेस अपना उम्मीदवार उतारेगी, जिसे आप का समर्थन मिलेगा।
गौरतलब है कि चुनाव के लिए सबसे अधिक वोट भाजपा के पास हैं। उसके पास कुल 18 पार्षद है। हालांकि, हाल ही में भाजपा ने आप के दो पार्षदों को अपने साथ मिलाया था. इसके अलावा, 11 वोट आम आदमी पार्टी के पास हैं. वहीं, कांग्रेस के पास 7 वोट हैं, जिसमें एक वोट सांसद मनीष तिवारी का रहेगा. कुल 35 पाषर्दों वाले निगम में बहुमत के लिए 19 वोट चाहिए होते हैं. जीत के लिए भाजपा और कांग्रेस गठबंधन, दोनों की ही एक वोट की जरूरत है. ऐसे में क्रॉस वोटिंग के जरिये भाजपा और कांग्रेस गठबंधन को खेल कर सकते हैं। हालांकि अब तक के चुनावी समीकरण में मुकाबला कांटे के नजर आ रहा है। चंडीगढ़ के सेक्टर 17 में 29 जनवरी को सुबह 11 बजे नगर निगम भवन में चुनाव होगा. सबसे पहले, मेयर चुनाव के लिए वोटिंग होगी औऱ फिर सीनियर डिप्टी मेयर और अंत में डिप्टी मेयर के लिए वोट डाले जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!