करनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

देशद्रोह केस में संत रामपाल को बड़ा झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
देशद्रोह केस में संत रामपाल को बड़ा झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हिसार :- देशद्रोह मामले में रामपाल को बड़ा झटका लगा है। हिसार की अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश परमिंदर कौर की अदालत ने गुरुवार को पुलिस के जवाब और दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी। रामपाल की ओर से अधिवक्ता महेंद्र सिंह नैन और सचिन दास ने पैरवी की। अब वे अगले सप्ताह पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगे। इस मामले में कुल 980 से अधिक आरोपी नामजद हैं, जिनमें रामपाल और हाल ही में गिरफ्तार एक अन्य आरोपी फिलहाल जेल में बंद हैं। रामपाल पहले 4 आपराधिक मामलों से बरी हो चुके हैं, जबकि हत्या के 2 मामलों में हाईकोर्ट उनकी सजा पर रोक लगा चुका है।
यह मामला करीब 19 साल पुराना है, जब रोहतक के करौंथा आश्रम में रामपाल समर्थकों और आर्य समाजियों के बीच झड़प हुई थी, जिसमें एक युवक की मौत हुई थी। इसके बाद 14 जुलाई 2014 को रामपाल की पेशी रोहतक अदालत में तय थी, जो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हिसार से होनी थी। उसी दिन समर्थकों ने हिसार अदालत परिसर में तोड़फोड़ और वकीलों से मारपीट की। इस घटना पर जिला बार एसोसिएशन ने हड़ताल की और हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया।
इस केस में रामपाल 2 बार अदालत में पेश नहीं हुए, जिसके चलते 10 और 17 नवंबर 2014 को उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी हुए। 18 नवंबर को पुलिस की कार्रवाई का विरोध करते हुए उनके समर्थकों ने पेट्रोल बम फेंके और फायरिंग भी की। इसके बाद उन पर देशद्रोह समेत कई गंभीर धाराओं में मामले दर्ज किए गए, तभी से रामपाल जेल में बंद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!