चंडीगढ़देश-विदेश

पाक ने फिर की नापाक हरकत / किया सीजफायर का उल्लंघन / LoC पर 40 मिनट तक अंधाधुंध फायरिंग/ सेना ने दिया करारा जवाब!*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पाक ने फिर की नापाक हरकत / किया सीजफायर का उल्लंघन / LoC पर 40 मिनट तक अंधाधुंध फायरिंग/ सेना ने दिया करारा जवाब!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
श्रीनगर ;- पाकिस्तानी सेना ने शनिवार शाम उत्तरी कश्मीर के नौगाम सेक्टर (कुपवाड़ा) में बिना उकसावे के सीजफायर उल्लंघन करते हुए गोलाबारी की। यह घटना भारत-सऊदी अरब रक्षा समझौते के ठीक एक दिन बाद हुई। भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया और दुश्मन की एक निगरानी चौकी को भारी नुकसान पहुंचाया।
सूत्रों के अनुसार, शाम करीब साढ़े पांच बजे पाकिस्तान की ओर से नौगाम सेक्टर के तूतमार गली इलाके में भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की गई। शुरू में भारतीय सेना ने संयम बरता, लेकिन जब गोलाबारी तेज हो गई तो जवाबी कार्रवाई की गई। दोनों ओर से करीब 40 मिनट तक भीषण फायरिंग होती रही। इसके बाद रात साढ़े नौ बजे पाकिस्तानी सैनिकों ने फिर से गोलाबारी की, जिसका भारतीय जवानों ने सख्त जवाब दिया। बताया जा रहा है कि इस दौरान पाकिस्तान की एक चौकी को गंभीर नुकसान पहुंचा। एलओसी के पार इस क्षेत्र को लीपा घाटी कहा जाता है। इससे पहले, शुक्रवार देर शाम से उधमपुर जिले के सियोजधार के जंगल में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस दौरान सेना के लांस दफादार बलदेव चंद (निवासी बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश) वीरगति को प्राप्त हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!