75 वर्ष के हुए मोदी, हरियाणा सीएम सैनी ने रोहतक में किया ‘सेवा पखवाड़ा’ का शुभारंभ*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
75 वर्ष के हुए मोदी, हरियाणा सीएम सैनी ने रोहतक में किया ‘सेवा पखवाड़ा’ का शुभारंभ / नरेन्द्र खट्टर रहे मौजूद*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
रोहतक ;- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को 75 वर्ष के हो गए। भारतीय जनता पार्टी ने इस उपलक्ष्य में 15 दिन से ज्यादा समय के लिए ‘‘सेवा पखवाड़ा” शुरू किया है।
केंद्र और राज्यों की भाजपा शासित सरकारों ने दो अक्टूबर तक देश भर में स्वास्थ्य शिविर लगाने से लेकर स्वच्छता अभियान चलाने, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए मेलों और बुद्धिजीवियों के समागम तक कई तरह के जन संपर्क, कल्याण, विकास और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रोहतक में ‘सेवा पखवाड़ा’ का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सैनी ने युवाओं को नशा मुक्त भारत की दिलाई शपथ दिलाई और मैराथन को हरी झंडी दिखाई। स्वच्छता अभियान को लेकर झाड़ू लगाकर लोगों को जागरूक गया। इस दौरान सैनी ने पौधरोपण भी किया। इस अवसर पर भाजपा भूजल विभाग के प्रदेश प्रमुख नरेंद्र खट्टर अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।

