ACB ने हरियाणा पुलिस की हेड कॉन्स्टेबल को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
ACB ने हरियाणा पुलिस की हेड कॉन्स्टेबल को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
करनाल ;- झूठे केस से बचाने के नाम पर पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए असंध थाने में तैनात महिला हेड कॉन्स्टेबल नीलम को राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला जांच अधिकारी एक मामले में पहले भी पीड़ित से राजीनामे के नाम पर 10 हजार रुपये ले चुकी थी। अब दोबारा शिकायत आने पर उसने झूठे केस का भय दिखाकर व शिकायत पर केस न दर्ज करने की एवज में पांच हजार रुपये मांगे थे। रिश्वत मांगने की शिकायत आने के बाद एसीबी ने पाउडर लगे नोट दिए और असंध थाना के गेट के पास जांच अधिकारी नीलम को गिरफ्तार किया। एसीबी ने आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है जिसे मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा।
ब्यूरो के निरीक्षक बिजेंद्र सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद बुधवार को राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो करनाल ने पूरी योजना बनाई। अधिकारियों ने पीड़ित से पांच हजार रुपये के नोट लिए, उनके नंबर नोट किए और उन पर कैमिकल पाउडर लगाया। इसके बाद पीड़ित को कहा गया कि वह आरोपी महिला मुख्य सिपाही को पैसे दे। जैसे ही महिला ने गेट के पास रकम ली तो ब्यूरो की टीम ने उसे दबोच लिया।
*जानिए क्या था मामला*
ब्यूरो को दी शिकायत में पीड़ित ने बताया कि उसके खिलाफ मंजीत कौर निवासी डोल चौंक असंध ने थाने में शिकायत दी थी। शिकायत की जांच मुख्य सिपाही नीलम कर रही थी। राजीनामे के नाम पर उसने पहले पीड़ित से 10 हजार रुपये लिए और मामला निपटा दिया। अब मंजीत कौर ने फिर से शिकायत दी तो नीलम ने दोबारा डर दिखाया कि केस दर्ज किया जाएगा। इस बार उसने शिकायत न दर्ज करने के बदले पांच हजार रुपये की मांग की।

