सोनिया गांधी ने भाजपा और आरएसएस पर आरोप लगाते हुए कहा / न आजादी की लड़ाई लड़ी और न ही समानता का किया समर्थन / भाजपा अपनी ताकत का इस्तेमाल कर संविधान को कर रही हैं कमजोर!*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,
सोनिया गांधी ने भाजपा और आरएसएस पर आरोप लगाते हुए कहा / न आजादी की लड़ाई लड़ी और न ही समानता का किया समर्थन / भाजपा अपनी ताकत का इस्तेमाल कर संविधान को कर रही हैं कमजोर!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
नई दिल्ली :- कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए आरोप लगाया कि संविधान खतरे में है क्योंकि सत्तारूढ़ पार्टी अपनी शक्ति का इस्तेमाल उसी ढांचे को खत्म करने के लिए कर रही है जिसका वह लंबे समय से विरोध करती रही है। सोनिया गांधी ने कहा कि भाजपा हमारे लोकतांत्रिक गणराज्य की जगह कुछ ताकतवर लोगों की सेवा करने वाले एक ‘धर्मतंत्र-आधारित कॉर्पोरेट राज्य’ को स्थापित करके ‘वैचारिक तख्तापलट’ करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि हर भारतीय की गरिमा की रक्षा करना केवल राजनीति का नहीं, बल्कि एक वैचारिक जिम्मेदारी है। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि भाजपा और आरएसएस ने न तो आजादी की लड़ाई लड़ी, न ही समानता का समर्थन किया, और अब वे अपनी ताकत का इस्तेमाल संविधान को कमजोर करने में कर रहे हैं।

