गम्भीर आरोप, किर्गिस्तान में होटल के जिम से भार मापने वाली मशीन उठा ले गईं भारतीय पहलवान!*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
गम्भीर आरोप, किर्गिस्तान में होटल के जिम से भार मापने वाली मशीन उठा ले गईं भारतीय पहलवान!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- किर्गिस्तान में आयोजित अंडर-20 एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में दो भारतीय पहलवान विवाद में घिर गई हैं। आरोप है कि यह पहलवान होटल के जिम से भार मापने वाली मशीन लेकर चली गईं। सीसीटीवी फुटेज में पहलवान मशीन उठाकर ले जाती नजर आ रही हैं। अंतरराष्ट्रीय कुश्ती संघ की तरफ इसकी शिकायत भारतीय कुश्ती संघ को पहुंची है। इनमें एक हरियाणा की महिला पहलवान हैं।
हरियाणा कुश्ती संघ के अध्यक्ष रमेश बोहर ने कहा, एक महिला पहलवान हरियाणा की निवासी है। उनके मुताबिक पहलवानों ने बताया कि भार मापने वाली मशीन होटल प्रबंधन से पूछकर अपने कमरे में लेकर गई थीं। उन्होंने इसे अफवाह करार दिया।
पांच जुलाई से 13 जुलाई तक हुई इस चैंपियनशिप में भारतीय टीम ने कुल 21 पदक जीते हैं। इस दौरान भारतीय कुश्ती टीम जन्नत रेजीडेंसी, बिश्केक, किर्गिस्तान में स्थित एक 5 सितारा होटल में ठहरीं थी। पहलवान होटल के जिम में अपना भार मापने जाते थे। लेकिन इन दो महिला पहलवानों पर मशीन ही साथ लेकर चले जाने का आरोप है। सीसीटीवी फुटेज में भी दिखाई दे रहा है कि एक महिला पहलवान सामने खड़ी होती हैं, जबकि उसके पीछे से दूसरी महिला पहलवान भार मापने वाली मशीन को अपने बैग में रख रही हैं।
सूत्रों के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती संघ की ओर से आई ईमेल में सबसे पहले भारतीय कुश्ती टीम के शानदार प्रदर्शन की तारीफ की गई। इसके बाद दो महिला पहलवानों द्वारा किर्गिस्तान के होटल के जिम से भार मशीन उठाकर लेकर आने की शिकायत की गई। शिकायत मिलने पर संघ में हड़कंप मच गया। यह भी बताया जा रहा है कि कुछ जुर्माना भरकर मामले को खत्म करने का प्रयास हुआ ताकि राष्ट्रीय टीम और देश की बेइज्जती न हो।

