*फ़िल्म अभिनेता से नेता और अब राज्यसभा सदस्य बने कमल हासन, तमिल भाषा में ली शपथ*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
*फ़िल्म अभिनेता से नेता और अब राज्यसभा सदस्य बने कमल हासन, तमिल भाषा में ली शपथ*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
अभिनेता और मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) प्रमुख कमल हासन ने शुक्रवार को राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ लेकर संसद भवन में अपनी पारी का आगाज किया। संसद में अभिनेता के साथियों ने मेज थपथपाकर उनका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया।
*कमल हासन ने तमिल भाषा में ली शपथ*
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता और एमएनएम प्रमुख कमल हासन ने शुक्रवार को राज्यसभा सासंद के रूप में शपथ ली। अभिनेता ने संसद में तमिल भाषा में शपथ पत्र को पढ़ा और शपथ ली, जिसके बाद साथी सांसदों ने मेज थपथपाकर अभिनेता का स्वागत किया और खुशी जताई। कमल हासन का उच्च सदन में चुना जाना उनके राजनीतिक सफर में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, क्योंकि वह पहली बार राजनीति में राष्ट्रीय तौर पर ऐसी भूमिका निभा रहे हैं।
कमल हासन ने कहा- गर्व महसूस हो रहा
कमल हासन ने राज्यसभा सांसद के तौर पर शपथ लेने के बाद इस खास उपलब्धि पर खुशी व्यक्त की। उन्होंने एएनआई से बातचीत में कहा, ‘मुझे बहुत गर्व और सम्मान महसूस हो रहा है।’ आपको बताते चलें कि 12 जून 2025 को, कमल हासन और पांच अन्य सांसद को राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुना गया था।
*कन्नड़ भाषा विवाद पर क्या है अपडेट?*
बीते महीने कमल हासन के लिए काफी मुश्किल रहे, क्योंकि उन्होंने अपनी फिल्म ‘ठग लाइफ’ के प्रचार के दौरान कन्नड़ भाषा को लेकर विवादित बयान दिया था। इसमें अभिनेता ने कहा था, ‘कन्नड़ का जन्म तमिल से हुआ है’। इसे लेकर उनकी काफी आलोचना हुई थी। कन्नड़ समर्थक समूहों और सांस्कृतिक संगठनों में आक्रोश फैल गया था और उनपर एफआईआर भी हुआ था। अब इस मामले की अगली सुनवाई 30 अगस्त को होगी।

