दुष्कर्म मामले में सिरसा डेरा मुखी ने सजा निलंबन की याचिका ली वापिस / याचिका वापिस लेने के बाद अब सजा के खिलाफ मुख्य अपील पर होगी सुनवाई*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
दुष्कर्म मामले में सिरसा डेरा मुखी ने सजा निलंबन की याचिका ली वापिस / याचिका वापिस लेने के बाद अब सजा के खिलाफ मुख्य अपील पर होगी सुनवाई*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- सिरसा डेरा मुखी गुरमीत राम रहीम ने दुष्कर्म मामले में सजा को निलंबित करने की याचिका वापस ले ली है। हाईकोर्ट ने याचिका को याचिकाकर्ता की इच्छा के अनुसार स्वतंत्रता के साथ दोबारा याचिका दायर करने की छूट के साथ खारिज कर दिया।
मुख्य न्यायाधीश पर आधारित खंडपीठ के समक्ष याची पक्ष ने सूचित किया कि वह यह याचिका वापस लेना चाहता है। इसके साथ ही कोर्ट ने कहा यह याचिका खारिज मानी जाए लेकिन भविष्य में पुनः प्रस्तुत करने की स्वतंत्रता बनी रहेगी। पिछली सुनवाई में हाईकोर्ट ने इस देरी पर चिंता जाहिर की थी और स्पष्ट किया था कि अगली तारीख को चाहे बहस हो या नहीं, याचिका का निपटारा किया जाएगा। हालांकि, उस सुनवाई के दौरान डेरा सच्चा सौदा प्रमुख के वकील ने और समय की मांग की थी जिस पर कोर्ट ने अनिच्छा के साथ अगली सुनवाई की अनुमति दी थी। अब जबकि सजा निलंबन की याचिका वापस ली जा चुकी है।

