करनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

हरियाणा के 18 HCS अधिकारियों का चमका भाग्य / DPC ने IAS ने बनाने की दी मंजूरी*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा के 18 HCS अधिकारियों का चमका भाग्य / DPC ने IAS ने बनाने की दी मंजूरी*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- दिल्ली में यूपीएससी की (डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी) की मीटिंग में एचसीएस प्रमोशन पर आखिरकार फैसला हो गया है। 27 में 18 एचसीएस जल्द आईएएस बन जाएंगे। इन्हें पदोन्नत करने को मंजूरी मिली गई है। बाकी नौ एचसीएस को प्रोविजनली पदोन्नति दी गई है। इनका प्रमोशन केस पर निर्भर रहेगा।

केस खत्म हो गया तो इनके साथ ही पदोन्नत माना जाएगा। जिनकी पदोन्नति को मंजूरी मिली है उनमें 2002 बैच के मुनीष नागपाल, महेंद्र पाल, सतपाल शर्मा, 2003 बैच के सुशील कुमार और 2004 बैच के वर्षा खंगवाल, वीरेंद्र सहरावत, सतेंद्र दुहन, मनिता मलिक, सतबीर सिंह, अमृता सिवाच, योगेश कुमार, वंदना दिसोदिया, सुभिता ढाका, जयदीप कुमार, संवर्तक खंगवाल, अनुराग ढालिया, योगेश कुमार मेहता व नवीन कुमार आहुजा शामिल हैं।हरियाणा से इस मीटिंग में मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, स्वास्थ्य विभाग के एसीएस सुधीर राजपाल और सामान्य प्रशासन के एसीएस विजयेंद्रा कुमार शामिल हैं। वहीं, जिनका प्रोविजनली पदोन्नति मिली है, उनमें वीना हुड्डा, सुरेंद्र सिंह, जगदीप ढांडा, सरिता मलिक, कमलेश कुमार भादू, कुलधीर सिंह, वत्सल वशिष्ठ, जगनिवास और महाबीर प्रसाद का नाम शामिल है।
बता दें कि 2002, 2003 और 2004 बैच के एचसीएस प्रमोशन का मामला लंबे समय से लंबित था। इस मामले में सॉलिस्टर जनरल और एडवोकेट जनरल की सलाह भी ली गई। राज्य सरकार को 2002 बैच के बाकी एचसीएस की पदोन्नति पर कोई एेतराज नहीं था। लेकिन मामला कोर्ट में होने पर डीपीसी ने इन्हें प्रोविजनली पदोन्नति ही दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!