हरियाणा विधानसभा के भंग होने की अटकलें और चर्चे हुए तेज !
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा विधानसभा के भंग होने की अटकलें और चर्चे हुए तेज !
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगड़ ;- हालांकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बार बार इस संभावना को खारिज करते रहे हैं कि हरियाणा विधानसभा के चुनाव अपने निर्धारित समय से छह माह पहले लोक सभा के आम चुनावों के साथ हो सकते हैं , लेकिन पिछले दो दिन से राजनीतिक गलियारों में चल रही हलचल से संकेत मिल रहे हैं कि हरियाणा बीजेपी अपने इस स्टैंड से इतर अगले कुछ दिनों में राज्य विधान सभा को भंग कर लोक सभा चुनाव के साथ ही विधान सभा चुनाव का भी डंका बजवा सकती है। जानकार सूत्रों के मुताबिक हरियाणा सरकार को गुप्तचर विभाग और इंटैलीजैंस ब्यूरो के अधिकारियों से बहुत ही उत्साहवर्धक इनपुट मिला है कि राज्य में राजनैतिक माहौल इस समय पूरी तरह बीजेपी के पक्ष में है और जन भावनाएं बीजेपी के साथ हैं । रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि राज्य में विपक्ष इस समय कई खेमों में बंटा हुआ है कोई भी विपक्षी दल फिलहाल अकेले अकेले बीजेपी को चुनौती देने की हालत में नहीं है । इन एजेंसियों ने यह इनपुट भी दिया है कि पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक से बने माहौल का फायदा उठाने का यह सबसे अच्छा मौका है ।*
*सूत्रों से पता चला है कि हरियाणा बीजेपी में पिछले दो दिन से लगातार हलचल मची हुई है । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला पिछले दो दिन से लगातार पार्टी के संगठनात्मक संबंधी मामलों के हरियाणा के प्रभारी अनिल जैन और राज्य में चुनाव की रूपरेखा तैयार करने के लिए चुनावी प्रभारी बनाए गए कलराज मिश्र से लगातार संपर्क में हैं । खट्टर और बराला दोनों ने अनिल जैन और कलराज मिश्र के साथ मुलाकात भी की हैं । इन की मुलाकातों के बाद राजनीतिक गलियारों में विधानसभा भंग करने की अटकलें एकाएक काफी तेज हो गईं हैं ।*
*लेकिन विधानसभा भंग करने की अटकलों को ज्यादा बल कल आठ मार्च को चंडीगढ़ में बुलाई गई हरियाणा मंत्रिमंडल की आपात बैठक को लेकर मिल रहा हे । दो दिन के भीतर दोबारा कैबीनेट की मीटिंग बुलाने को मौजूदा विधान सभा के भविष्य के साथ जोड़ कर देखा जा रहा है । यद्यपि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के सचिवालय के लोग फिलहाल विधान सभा के भंग किये जाने की संभावना को नकार रहे हैं , लेकिन राजनीतिक पर्यवेक्षक मानते हैं कि जींद उपचुनाव व पांच नगर निगमों के चुनानों में मिली अप्रत्याशित सफलता से ‘हवा’ में आई बीजेपी विधान सभा के चुनाव लोक सभा के साथ कराने से कतई गुरेज नहीं करेगी । विधान सभा के चुनाव निर्धारित समय पर अक्तूबर में कराने का ढ़िंडौरा विपक्षी दलों को गफलत में रखने का एक राजनैतिक पैंतरा भी हो सकता है ताकि एकाएक चुनाव सिर पर आ जाने से विपक्षी खेमे को संभलने का मौका न मिल सके ।*
*सूत्रों ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इंटैलीजैंस एजेंसियों से मिले इनपुट तथा अपनी चुनावी तैयारियों के बारे में पार्टी आलारमान के दोनों प्रतिनिधियों- अनिल जैन व कलराज मिश्र को अवगत करा दिया है । पता चला है कि दोनों नेताओं ने मुख्यमंत्री को फोन पर आलाकमान के फैसले से सूचित करने का संकेत दिया है । दोनों वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात के बाद ही मुख्यमंत्री ने राज्य कैबीनेट की मीटिंग आहूत की है ।*
*अगर आलाकमान से हरी झंडी मिल गई तो शुक्रवार को कैबीनेट की मीटिंग में हरियाणा विधानसभा को भंग करने के प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है । मीटिंग के बाद कैबीनेट का प्रस्ताव लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर प्रदेश के राज्यपाल सत्यदेव सिंह आर्य से मुलाकात करने राजभवन जा सकते हैं और उनसे विधान सभा को भंग करने की सिफारिश कर सकते हैं ।*