SDM लोहारू की सरकारी गाड़ी में लगी आग / जलकर राख हुई गाड़ी/ बाल बाल बचे एसडीएम!*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
SDM लोहारू की सरकारी गाड़ी में लगी आग / जलकर राख हुई गाड़ी/ बाल बाल बचे एसडीएम!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
रोहतक/कलानोर ;- मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कलानौर 152 डी के नजदीक गोल चौराहे पर लोहारू एसडीएम की सरकारी गाड़ी में अचानक आग लग गई। आग लगने से गाड़ी जलकर खाक हो गई। जिस समय यह घटना हुई उस समय गाड़ी में एसडीएम सवार थे। गनीमत रही कि कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। मिली जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर 1 बजे के आसपास रोहतक भिवानी मार्ग पर 152डी के गोल चौराहे पर अचानक गाड़ी में धुआं निकलने लगा। देखते ही देखते गाड़ी आग का गोला बन गई और जलकर खाक हो गई। लौहारू एसडीएम मनोज कुमार ने बताया कि वह रोहतक कमिश्नर से मुलाकात कर के वापस लौट रहे थे। तभी कलानौर नजदीक खैरडी मोड़ पर अचानक से उनकी सरकारी बलेरो गाड़ी का एसी काम करना बंद कर गया। तभी अचानक गाड़ी के बोनट से धुआं निकलने लगा। जब ड्राइवर ने बाहर निकल कर देखा तो गाड़ी में आग लग गई। आनन-फानन में गाड़ी से बाहर निकले करीबन 2 मिनट में गाड़ी जलकर धुआं धुआं हो गई। वहीं मौके पर डायल 112 ने पहुंचकर गाड़ी की आग पर काबू पाने की कोशिश की व आस पास के लोगों ने आग बुझाने में मदद की। हादसे में गाड़ी का लगभग 90 प्रतिशत हिस्सा जल कर खाक हो गया।

