CET 2025 के लिए हर एक मिनट में 78 आवेदन / चेयरमैन ने पेश किए आंकड़े/ आज रात 12 बजे बंद होगा पोर्टल*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
CET 2025 के लिए हर एक मिनट में 78 आवेदन / चेयरमैन ने पेश किए आंकड़े / आज रात 12 बजे बंद होगा पोर्टल*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने सीईटी 2025 के आवेदन के आंकड़े पेश किए हैं। आयोग का कहना है कि प्रत्येक मिनट पर 78 से अधिक आवेदन प्राप्त हो रहे हैं इसके अलावा 10 और 11 जून के भी आंकड़े बताए हैं।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से आंकड़ों का ब्याैरा पेश किया है।
हिम्मत सिंह की पोस्ट
आयोग आप सभी के सामने कुछ आंकड़े रखना चाहता है, जिससे यह स्पष्ट हो जाएगा कि सीईटी रजिस्ट्रेशन पोर्टल को लेकर फैलाए जा रहे भ्रम में कितनी सत्यता है।
1. 10 जून को आयोग को 108013 अभ्यर्थियों के आवेदन प्राप्त हुआ।
2. 11 जून को कुल 162472 आवेदन प्राप्त हुए।
3. 12 जून को रात 12.00-12.01 (यानी 1 मिनट) में 78 आवेदन प्राप्त हुए।
उपरोक्त आंकड़ों से यह पता भी चलता है कि सीईटी रजिस्ट्रेशन को लेकर अभ्यर्थियों में काफी उत्साह है साथ ही रजिस्ट्रेशन का पोर्टल भी अच्छी तरह काम कर रहा है।
अफवाह फैलाने के लिए 50 से ज्यादा फर्जी पर आयोग कराएगा एफआईआर
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले 50 पेज चिन्हित किए हैं। अब इन सभी के खिलाफ अफवाह फैलाने के मामले में आयोग ने एफआईआर दर्ज कराई है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने फेसबुक पर यह बयान जारी किया है। हिम्मत सिंह ने अपने बयान में कहा है कि सोशल मीडिया पर आयोग के नाम से अफवाहें फैलाने के लिए 50 से ज्यादा फर्जी पेज बनाए गए हैं, जिस पर आयोग ने कड़ी कार्रवाई करते हुए FIR दर्ज कराई है। ध्यान दें कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग का किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कोई भी ऑफिशियल अकाउंट नहीं है।
*एक ही बार में तीन बार ओटीपी डालने पर 1 घंटे के लिए किया ब्लॉक*
आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि एक अभ्यर्थी ने सीईटी रजिस्ट्रेशन के दौरान एक ही समय पर 3 से ज्यादा बार ओटीपी रिक्वेस्ट की थीं, जिसकी वजह से सॉफ्टवेयर ने इस यूजर को एक घंटे के लिए ब्लॉक कर दिया है, अन्य अभ्यर्थी ध्यान दें कि सीईटी रजिस्ट्रेशन पोर्टल सही तरीके से काम कर रहा है।

