Wednesday, September 11, 2024
Latest:
चंडीगढ़नारनौलमहेंद्रगढ़हरियाणा

मेरे हल्के में हुआ है अद्भुत विकास, जिसकी लोगों ने कभी नहीं की थी आस :- संतोष यादव

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
मेरे हल्के में हुआ है अद्भुत विकास, जिसकी लोगों ने कभी नहीं की थी आस :- संतोष यादव
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,


चंडीगढ़ ;- हरियाणा विधानसभा में डिप्टी स्पीकर संतोष यादव ने राष्ट्रीय खोज भारतीय न्यूज़ के संपादक राणा ओबरॉय से एक विशेष भेंट वार्ता में बताया कि मैंने अपने हलके का इतना विकास करा दिया है न तो मेरे से पहले वाले विधायकों ने और ना ही मेरे बाद का कोई विधायक इतना विकास कर पाएगा। उन्होंने बताया वर्षो से अटेली उपमंडल की लंबित पड़ी मांग को मैने पूरा करवाया। सन्तोष यादव ने बताया मेरे कार्यकाल में 61 गांव में पीने के शुद्ध पानी की सप्लाई करवाई और कनीना डिवीजन के 33 गांव को पीने का पानी मुहैया कराने हेतु 175 करोड रुपए की एक परियोजना का प्रस्ताव मंजूर करवाया। श्रीमती यादव ने बताया इतना ही नहीं अटेली हल्के में विकास कार्यों के लिए सरकार द्वारा ₹15 करोड़ रुपये प्रदान किए गए। उन्होंने बताया शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कनीना में 12 करोड़ रुपए की लागत का राजकीय महाविद्यालय स्वीकृत कराया जिसमें पढ़ाई का कार्य शुरू हो चुका है। उन्होंने बताया मैंने अपने एरिया में कई स्कूलों को अपग्रेड भी कराया और कैनाल टू पोंड योजना के अंतर्गत 40 साल से सूखे पड़े जोहड़ों में पानी पहुंचाने का कार्य किया। श्रीमती यादव ने बताया इतना ही नही अटेली विधानसभा क्षेत्र की आज कोई भी ऐसी सड़क नहीं जो अधूरी हो और जिसमें खड़े दिखाई देते हो उन्होंने कहा मेरी दिन रात की मेहनत से अटेली के विकास कार्यों को गति मिली है। उन्होंने बताया कि मैंने अटेली विधानसभा क्षेत्र में पांच हर्बल पार्क भी बनवाए हैं और इस तरीके की अनेकों योजनाएं अभी मेरे विधानसभा क्षेत्र में चल भी रही हैं। संतोष यादव ने मनोहर सरकार की तारीफ करते हुए कहा ऐसी शरीफ और ईमानदार सरकार हरियाणा में पहले कभी नहीं बनी जो युवाओं को मेरिट के आधार पर नौकरियां प्रदान करें। प्रदेश में सबका साथ सबका विकास के नारे को सार्थक भी करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!