करनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

रजिस्ट्रार प्रद्युम्न सिंह के अनुभव औऱ कार्यकुशलता की बदौलत चंडीगढ (यूटी) रजिस्टरिंग एवं लाइसेंसिंग प्राधिकरण ने ई-नीलामी के अंतर्गत 31 लाख रुपये में बेचा अब तक का सबसे महंगा नम्बर- 0001/ प्राधिकरण ने कुल 2 करोड़ 94 लाख से भी ज्यादा की राशि की अर्जित*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
रजिस्ट्रार प्रद्युम्न सिंह के अनुभव औऱ कार्यकुशलता की बदौलत चंडीगढ (यूटी) रजिस्टरिंग एवं लाइसेंसिंग प्राधिकरण ने ई-नीलामी के अंतर्गत 31 लाख रुपये में बेचा अब तक का सबसे महंगा नम्बर- 0001/ प्राधिकरण ने कुल 2 करोड़ 94 लाख से भी ज्यादा की राशि की अर्जित*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ (यूटी) रजिस्टरिंग एवं लाइसेंसिंग प्राधिकरण के बहुत ही मेहनती और अनुभवी रजिस्ट्रार प्रद्युम्न सिंह की कार्यकुशलता की बदौलत चंडीगढ (यूटी) रजिस्टरिंग एवं लाइसेंसिंग प्राधिकरण ने एक रिकॉर्ड तोड़ा है। प्रधिकरण ने ई-नीलामी के अंतर्गत 31 लाख रुपये में अब तक का सबसे महंगा नम्बर- 0001 बेचा है।इसी तरह से 0007 नम्बर की 13 लाख 60 हजार की बोली गयी है। मिली जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ प्राधिकरण ने इस बार कुल 2 करोड़ 94 लाख 27 हजार की राशि की अर्जित की है। रजिस्टरिंग एवं लाइसेंसिंग प्राधिकरण, यू.टी., चंडीगढ़ के कार्यालय ने दिनांक 18.05.2025 से 20.05.2025 तक वाहन संख्या 0001 से 9999 तक नई श्रृंखला “CH01-CZ” के वाहन पंजीकरण नंबरों (फैंसी एवं चॉइस) तथा पिछली श्रृंखला के बचे हुए फैंसी/विशेष पंजीकरण नंबरों की ई-नीलामी की जिसमें कुल पंजीकरण नंबरों की नीलामी की गई है। परिणामस्वरूप, प्राधिकरण को 2,94,21,000/- रुपए का बड़ा राजस्व प्राप्त हुआ। स्मरण रहे अत्यंत मेहनती एवं जागरूक रजिस्ट्रार प्रद्युमन सिंह की देखरेख में रजिस्टरिंग एवं लाइसेंसिंग प्राधिकरण चंडीगढ़ नंबरों की ई-नीलामी में हर बार करोड़ों की कमाई करके खुद ही अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ता हैं। यह यह भी अपने आप में एक मिसाल कायम हुई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!