जासूसी कांड को लेकर हरियाणा सीएम ने चंडीगढ़ में बुलाई मंत्रियों सहित विधायक दल की बैठक*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
जासूसी कांड को लेकर हरियाणा सीएम ने चंडीगढ़ में बुलाई मंत्रियों सहित विधायक दल की बैठक*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
रोहतक ;- पंचायत एवं खनन मंत्री कृष्णलाल पंवार ने बताया कि 20 मई को मुख्यमंत्री नायब सैनी ने चंडीगढ़ में मंत्रियों व विधायकों की बैठक बुलाई है, जिसमें जासूसी प्रकरण पर मंथन होगा। सरकार खुफिया विभाग व पुलिस से भी जवाब मांगेगी, आखिर समय रहते जासूसी कर रहे लोगों की सूचना क्यों नहीं मिल सकीं। पंवार सोमवार को जिला परिवेदना समिति की बैठक के बाद मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे। मंत्री ने कहा कि यूट्यूबर के लिए भी दूसरे मीडिया कर्मियों की तरह नियम होने चाहिए। हर विषय पर गहराई से मंथन किया जाएगा और पुख्ता कदम उठाए जाएंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मुख्यमंत्री नायब सैनी पर टिप्पणी, “बताएं प्रदेश में गुरु की चलती है या चेले की” पर जवाब देते हुए पंवार ने कहा कि हुड्डा को पहले खुद व कांग्रेस की चिंता करनी चाहिए। क्योंकि हुड्डा अभी तक हार के सदमे से बाहर नहीं आए हैं। इसलिए इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल 10 साल प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे। उनकी नीतियों की वजह से ही प्रदेश में भाजपा तीसरी बार सत्ता में आई है। अब नायब सैनी सरकार है।

