कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा भारत विकास परिषद सिर्फ नरवाना में ही नहीं बल्कि पूरे देश में कर रही है सराहनीय कार्य*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा भारत विकास परिषद सिर्फ नरवाना में ही नहीं बल्कि पूरे देश में कर रही है सराहनीय कार्य*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
जींद ;- कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने हरियाणा सनातन धर्म महिला महाविद्यालय में भारत विकास परिषद शाखा नरवाना व भारत विकास परिषद केशव शाखा नरवाना द्वारा संयुक्त रूप से परिवार मिलन समारोह एवं दायित्व ग्रहण समारोह में मुख्यातिथि के तौर पर कही। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में तेजवंत गोयल व पंकज सिंगला मौजूद रहे। बेदी ने कहा कि भारत विकास परिषद नरवाना या जिला में या प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में समाजसेवा, देशप्रेम व भारतीय संस्कारों के अनुरूप काम रही है, जो सराहनीय है। उन्होंने भारत विकास परिषद शाखा नरवाना व केशव शाखा नरवाना को कार्यक्रम के आयोजन की बधाई दी और सभी से अपील की गई कि वे शादियों में की जाने वाली फिजुल खर्ची से बचे। मंत्री बेदी का कार्यक्रम में पहुंचने पर परिषद परिवार के पदाधिकारी द्वारा उन्हें पटका डालकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ भारत विकास परिषद के मध्य प्रांत के अध्यक्ष सुरेश मित्तल तथा प्रांतीय संस्कार प्रमुख संजय चौधरी व अन्य पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। भारत विकास परिषद शाखा नरवाना के संरक्षक विनोद गुप्ता व भारत विकास परिषद केशव शाखा के संरक्षक सतीश सेतिया को अंग वस्त्र डालकर सम्मानित किया गया।

