पाकिस्तान को लेकर युवाओं में खौल रहा खून / चंडीगड़ में सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स बनने के लिए युवाओं में दिखा जोश*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पाकिस्तान को लेकर युवाओं में खौल रहा खून / चंडीगड़ में सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स बनने के लिए युवाओं में दिखा जोश*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- स्थानीय युवाओं ने राष्ट्र सेवा में भागीदारी के लिए कदम बढ़ाया है। प्रशासन की ओर से युवाओं को सिविल डिफेंस वालंटियर के रूप में जुड़ने और आपातकालीन स्थिति में सहायता करने के लिए आमंत्रित किया गया था।
डीसी ने बताया कि सिविल डिफेंस के लिए लगे कैंप में उम्मीद थी कि करीब 800 से 1000 लोग आएंगे। उन्होंने कहा कैंप में हमारी उम्मीद से काफी ज्यादा 3 हजार लोग पहुंचे थे। ऐसे में उनको सेक्टर-17 के तिरंगा पार्क में शिफ्ट कर वहां ट्रेनिंग दी गई। उन्होंने बताया कि एक दिन पहले तक चंडीगढ़ में 300 सिविल डिफेंस के कार्यकर्ता थे लेकिन अब यह संख्या 3300 पहुंच गई है।डीसी ने बताया अब सभी आवेदन को सेक्टर के हिसाब से अलग किया जाएगा। उसके बाद उनकी सूची तैयार कर एक सप्ताह की ट्रेनिंग दी जाएगी, जिससे की जंग के दौरान उनकी मदद ली जा सके। इस पहल के तहत शनिवार सुबह साढ़े 10 बजे सेक्टर-18 स्थित टैगोर थिएटर में सिविल डिफेंस नामांकन व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसके लिए सुबह से युवा टैगोर थिएटर पहुंच गए।युवाओं ने वंदे मातरम् और भारत माता की जय के नारे लगाए। डिप्टी कमिश्नर ने युवाओं से आह्वान किया है कि वे आगे आएं, प्रशिक्षित हों और जरूरत के समय देश सेवा के लिए तैयार रहें।

