युवाओं को सिविल डिफेंस में शामिल होने का मौका/ हरियाणा के इस जिले में दी जाएगी ट्रेनिंग*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
युवाओं को सिविल डिफेंस में शामिल होने का मौका/ हरियाणा के इस जिले में दी जाएगी ट्रेनिंग*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
अंबाला ;- कैंट में सिविल डिफेंस की विशेष ट्रेनिंग का आयोजन किया जाएगा। इस ट्रेनिंग का उद्देश्य युवाओं को आपदा प्रबंधन, प्राथमिक चिकित्सा और सामुदायिक सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण कौशलों के बारे में जानकारी दी जाएगी।
जिला प्रशासन ने बताया कि यह पहल युवाओं को न केवल समाज सेवा के लिए प्रेरित करेगी, बल्कि उन्हें आपातकालीन परिस्थितियों में नेतृत्व करने के लिए भी तैयार करेगी। इच्छुक युवा अंबाला सिटी और कैंट के निर्धारित केंद्रों पर सुबह 9 बजे से ट्रेनिंग में हिस्सा ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए स्थानीय प्रशासन कार्यालय से युवा संपर्क कर सकते हैं। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स बनने के लिए युवा आगे आ रहे हैं। चंडीगढ़ में भी शनिवार सुबह टैगोर थिएटर में काफी संख्या में युवा एकत्रित हुए थे। प्रशासन ने युवाओं को सिविल डिफेंस वालंटियर के रूप में जुड़ने और आपातकालीन स्थिति में सहायता करने के लिए आमंत्रित किया गया था।

