हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने प्रेस कार्यक्रम में बोलते हुए कहा मीडिया देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी को और बेहतर ढंग से निभाए*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने प्रेस कार्यक्रम में बोलते हुए कहा मीडिया देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी को और बेहतर ढंग से निभाए*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ ;- हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि मीडिया राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों को और बेहतरी व मजबूती से निभाए। इसमें कोई दो राय नहीं कि मीडिया ने सदा राष्ट्र के हित में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। उन्होंने कहा कि गलत को गलत पेश तो किया जा सकता है, लेकिन उस गलत में सही क्या है, उसे भी प्रस्तुत करके पत्रकार समाज को नई दिशा देने का काम कर सकते हैं। हमारा राष्ट्र हमें सदा गौरवान्वित करता है। हमें भी अपने राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा से करना चाहिए।शिक्षा मंत्री आज यहां सेक्टर -14 में राजकीय कन्या महाविद्यालय में आयोजित विश्व प्रेस दिवस पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। इसका आयोजन एनसीआर मीडिया क्लब द्वारा किया गया था।पत्रकारिता को लेकर उन्होंने आगे कहा कि एक पत्रकार समाज को अपनी कलम से जागृत करने का काम करता है। उसके द्वारा लिखा गया एक-एक शब्द समाज को राह दिखाता है। उन्होंने कहा कि किसी कार्यक्रम में कही गई बात तो कुछ क्षेत्र में जाकर खत्म हो सकती है, लेकिन मीडिया द्वारा प्रसारित की गई वह बात पूरी दुनिया में जाती है। इसलिए एक पत्रकार कुछ भी लिखता है तो उसे लिखने से पहले यह जरूर मंथन करना चाहिए कि उनके लेख से समाज पर क्या असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश, देश में अनेक पत्रकार ऐसे हुए हैं, जिन्होंने अपनी लेखनी से समाज को नई दिशा देने का काम किया है।क्लब के अध्यक्ष अमित नेहरा ने मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री समेत सभी अतिथियों व पत्रकारों का स्वागत करते हुए कहा कि हम सब समाज को बेहतर दिशा देने की सोच के साथ ही काम करने के पक्षधर हैं। हमारी सोच और विचारों में कभी कोई अंतर नजर नहीं आएगा। उन्होंने कहा पत्रकारिता एक मिशन है और हर पत्रकार इसे मिशन मानकर ही काम करने का प्रयास करता है।यहां सेक्टर-14 राजकीय महाविद्यालय में वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे-2025 अभिव्यक्ति का उत्सव समारोह आयोजित किया गया। एनसीआर मीडिया क्लब के अध्यक्ष अमित नेहरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप डबास और महासचिव नवीन धमीजा ने अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया गया।इस अवसर पर शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने सैंकड़ो वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप डबास ने कहा कि एक पत्रकार की कलम हर तरह से समाज और सरकार को सही दिशा दिखाने का काम करती है। पत्रकार के कटाक्ष में भी समाज के हित की बात होती है। इन्हें किसी भी तरह से नकारात्मक नहीं समझा जाना चाहिए। महासचिव नवीन धमीजा ने प्रेस की फ्रीडम पर कहा कि अन्य राज्यों की तुलना में हरियाणा में पत्रकारों और पत्रकारिता की स्थिति काफी बेहतर है। हमारे यहां पत्रकारिता का बेहतर माहौल है। उन्होंने कहा कि समय-समय पर ऐसे आयोजन होने चाहिए, ताकि सरकार और पत्रकारों के मन की बातें भी सांझा हों।

