*हिसार एयरपोर्ट एयरपोर्ट से उड़ान सेवा शुरू होने के बाद कुछ अधिकारियों के तबादले होने की संभावना!*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
*हिसार एयरपोर्ट एयरपोर्ट से उड़ान सेवा शुरू होने के बाद कुछ अधिकारियों के तबादले होने की संभावना!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हिसार ;- लंबे समय से उदघाटन का इंतजार कर रहे हिसार के महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट के उद्घाटन से महज एक सप्ताह पहले सुरक्षा पर सवाल उठने से हरियाणा की प्रशासनिक मशीनरी एकाएक हरकत में आ गई है। पीएम मोदी के उद्घाटन कार्यक्रम को देखते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय ने इसे गंभीरता से लिया है। गुरुग्राम में तैनात आईएफएस अधिकारी सुभाष यादव के तबादले के बाद एयरपोर्ट परिसर में वन्य जीवों की मौजूदगी को लेकर भ्रमित करने वाली रिपोर्ट देने के मामले में तीन और अधिकारियों पर गाज गिर सकती है।
एयरपोर्ट परिसर में सुरक्षा मानकों पर उठे सवालों के बीच मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मंगलवार सुबह 10:55 बजे एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और अधिकारियों संग तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इसके साथ ही एयरपोर्ट पर बोइंग विमान उतारने की भी तैयारी है।
एयरपोर्ट से हवाई सेवा संचालन पर पुनर्विचार करने की रिपोर्ट देने वाले वन्य प्राणी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी सुभाष यादव का पंचकूला तबादला होने के बाद से हिसार के वन्य प्राणी विभाग में भी खलबली मची है। सूत्रों के मुताबिक हिसार के स्थानीय अधिकारियों ने जो भ्रमित करने वाली रिपोर्ट दी है, उसमें तीन और अधिकारियों पर गाज गिर सकती है। सरकार ने उद्घाटन से ठीक पहले इस तरह की रिपोर्ट देने को बेहद गंभीरता से लिया है।
इससे जाहिर कि सुरक्षा मानकों की क्लियरेंस देने में लापरवाही बरती गई। संभावना है कि एयरपोर्ट से उड़ान सेवा शुरू होने के बाद कुछ अधिकारियों के तबादले कर दिए जाएंगे। उधर, सोमवार को फिर से हरकत में आए वन्य प्राणी विभाग ने एयरपोर्ट परिसर से 6 वन्य जीव पकड़े। वहीं, उपायुक्त ने विभागीय अधिकारियों को तीन दिन में सारे वन्य जीवों को बाहर निकालने का अल्टीमेटम दिया है। हिसार में पदस्थ डिविजनल वाइल्ड लाइफ अफसर वीरेंद्र गोदारा से बातचीत की गई तो उन्होंने इस प्रकरण पर कुछ भी बोलने से इन्कार कर दिया।
वन्य प्राणी विभाग ने शुरुआत में वन्य जीवों को पकड़ने से यह कहते हुए हाथ खड़े कर दिए थे कि इस कार्य के लिए बजट, संसाधन व विशेषज्ञों की जरूरत है। इसके बाद विभाग के मुख्य वन संरक्षक सुभाष यादव की तरफ से एक निरीक्षण रिपोर्ट एयरपोर्ट अथॉरिटी को भेजी गई थी, जिसमें कहा गया कि अभी एयरपोर्ट परिसर में वन्य जीव मौजूद है। ऐसे में यहां से उड़ान संचालन पर पुनर्विचार करने की जरूरत है। इस रिपोर्ट के बाद उनका तबादला कर दिया गया।
अब तक इतने वन्य जीव पकड़े
वन्य प्राणी विभाग ने 3 अप्रैल को तीन नील गाय व एक कुत्ते को पकड़ा। इसके बाद 4 अप्रैल को 2 नील गाय व एक जंगली सुअर को पकड़ा गया। 5 व 6 अप्रैल को अभियान बंद रहा था। वहीं, सोमवार को 6 वन्य जीव पकड़े गए।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के महाप्रबंधक सोमवार को एयरपोर्ट पहुंचे। चेयरमैन विपिन कुमार को भी पहुंचना था, लेकिन वह नहीं आ सके। उनके 10 या 11 अप्रैल को आने की संभावना है। वहीं, 11 अप्रैल को नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल भी एयरपोर्ट का जायजा लेने आएंगे।