एलांते मॉल चंडीगढ़ में चली गोली, हुई अफरा-तफरी, आरोपी गिरफ्तार*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
एलांते मॉल चंडीगढ़ में चली गोली, हुई अफरा-तफरी, आरोपी गिरफ्तार*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- सिटी ब्युटीफुल के इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित नेक्सस एलांते मॉल में मंगलवार को गोली चलने से हड़कंप मच गया. इस दौरान अफरातफरी मच गई. यहां पर एक ऑटोमोबाइल कंपनी नेक्सा के शोरूम की बेसमेंट में गोली चलने की घटना हुई है. बाद में पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के मुताबिक, पार्किंग स्पेस में गाड़ी में बैठते वक्त एक ड्राइवर से अचानक गलती से गोली चल गई और बाद में उसी ने पुलिस को सूचना देकर बुलाया. हालांकि, घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।जानकारी के अनुसार, मोहाली के सेक्टर-71 का रहने वाला एक शख्स मंगलवार शाम दोस्त के साथ नई कार खरीदने के लिए इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 स्थित एलांते मॉल पहुंचा था। यहां पर उन्होंने अपनी फॉर्च्यूनर कार शोरूम के ड्राइवर साहिल को पार्किंग में खड़ी करने के लिए दी. इस दौरान शख्स ने ग्राउंड फ्लोर से कार लाने के लिए कहा तो आरोपी युवक कार लेने चला. इस बीच कार के गेयर बॉक्स के पास एक पिस्टल रखी थी तो ड्राइवर ने उसे देखने के लिए हाथ में जैसे ही उठाया तो गोली चल गई. इस दौरान उसने घटना की जानकारी कार मालिक को दी और पुलिस को भी सूचना दी. बाद में पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया।ड्राइवर से गलती से पार्किंग में गोली चली
एलांते माल की तरफ से जारी आधिकारिक बयान में कहा कि गया कि शोरूम के ड्राइवर से गलती से पार्किंग में गोली चली है और हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि यह घटना शोरूम को आवंटित पार्किंग में हुई थी और मॉल का इस घटना से कोई संबंध नहीं है. हम इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं और घटना की जांच में अधिकारियों के साथ पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं. हमारे मॉल में आने वाले सभी आगंतुकों की सुरक्षा और भलाई हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। और हम सभी के लिए एक सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

