करनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

पुलिस अधिकारी का बेटा निकला डाकू!/ यमुनानगर में करनी थी लूट!*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पुलिस अधिकारी का बेटा निकला डाकू!/ यमुनानगर में करनी थी लूट!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा के यमुनानगर में डकैती की योजना बनाते हुए पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में पुलिस सब इंस्पेक्टर (एसआई) का बेटा भी है। सभी बदमाश एमएम ग्रुप के शूटर हैं। जिनमें एक पंजाब का रहने वाला है। आरोपी ने पंजाब में फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था। जबकि, इनमें एक नाबालिग भी शामिल है, जो पहले भी डकैती की वारदात में शामिल रहा है। पुलिस अब ग्रुप के लीडर की तलाश में दबिश दे रही है। सीआईए-1 प्रभारी केवल सिंह के मुताबिक, पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश यमुनानगर में अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। जैसे ही टीम को इनपुट मिला तो पुलिस टीम ने बदमाशों की तलाश कर दी। पुलिस ने देहरादून पंचकूला हाइवे पर गुगलो गांव के जंगल में एक मकान पर छापेमारी की। जहां से पुलिस ने पांच आरोपियों पंजाब के लुधियाना जिले के ढिल्लों नगर निवासी बलजीत उर्फ पंजाबी उर्फ जट्ट, अंबाला के मुलाना निवासी विकेश सैनी, साढौरा निवासी गौतम उर्फ मट्टू, बराड़ा निवासी गुरु अमन उर्फ मावी व बिलासपुर क्षेत्र निवासी नाबालिग को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से दो पिस्टल, एक देशी तमंचा और दो लोहे के पाइप बरामद किए।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह हाइवे से कार लूटने की योजना बना रहे थे। कार का प्रयोग यमुनानगर के बिलासपुर क्षेत्र में अपराधिक वारदात को भी अंजाम देना था। सभी एमएम ग्रुप के शूटर हैं। वर्तमान समय में ग्रुप को खारवन निवासी मंजोत उर्फ मुन्ना चलाता है। मुन्ना पर भी पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं। उसकी तलाश के लिए भी दबिश दी जा रही है। उधर, गिरफ्तार किए गए सभी अपराधियों को अदालत में पेश किया गया। जहां से पंजाबी और एक अन्य बदमाश को रिमांड पर लिया गया है। बाकी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
एमएम ग्रुप से जुड़े बदमाश काफी समय से पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए थे। गिरफ्तार किए गए नाबालिग का नाम बिलासपुर में एक साल पहले डाकघर में हुई डकैती में आया था। यही नहीं हाल ही में बिलासपुर में आढ़ती से रंगदारी के मामले में भी वह वांछित था। बलजीत उर्फ पंजाबी का नाम हाल ही में पंजाब में हुई फायरिंग में आया था। फायरिंग के बाद से ही पंजाब पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।
पुलिस के मुताबिक, विकेश सैनी के खिलाफ भी कई मुकदमें दर्ज हैं। विकेश के पिता यमुनानगर पुलिस में ही एसआई के पद पर तैनात हैं। लेकिन, बेटा एमएम ग्रुप से जुड़कर अपराधिक वारदात को अंजाम दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!