हरियाणा ACB ने एक और पटवारी को किसान से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा ACB ने एक और पटवारी को किसान से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार*
,,,,,,,,,,,,,,,,,
भिवानी ;- हरियाणा के भिवानी जिले में हिसार एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने डीटीपी कार्यालय के पटवारी को 30 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. तिगड़ाना गांव निवासी कपिल से आरोपी पटवारी ने रिश्वत मांगी थी. हालांकि, बाद में एसीबी की टीम ने पटवारी मुकेश को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल, इन दिनों हरियाणा में भ्रष्ट पटवारियों पर सरकार शिकंजा कसता जा रहा है. हाल ही में सरकार ने भ्रष्ट कर्मचारियों की लिस्ट जारी की तो पटवारी विरोध में उतर आए. इसके बावजूद, पटवारी करप्शन से बाज नहीं आ रहे हैं।
तिगड़ाना गांव निवासी कपिल ने हिसार एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) को शिकायत दी थी कि खेती की 2 कनाल जमीन बेचने के लिए भिवानी जिला नगर योजनाकार (DTP) कार्यालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) लेना था. लेकिन कार्यालय में तैनात मुकेश एनओसी जारी नहीं कर रहा था. कपिल की अपील एक महीने तक काम न होने से रिजेक्ट हो गई. फिर उसने दोबारा अपील की तो पटवारी मुकेश ने 70 हजार रुपये मांगे. अंत में 50 हजार रुपये में मामला तय हुआ. इसी को लेकर हिसार एसीबी टीम ने भिवानी डीटीपी कार्यालय पर रेड की और पटवारी मुकेश को दबोच लिया. इंस्पेक्टर अजीत गिल ने बताया कि पटवारी मुकेश को जमीन की एनओसी के एवज में 30 हजार रुपये लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है. उनके खिलाफ अब विभागीय कार्रवाई की जाएगी।