हरियाणा स्पीकर की पायलट कार दुर्घटनाग्रस्त/ हाईवे पर ट्रक से टकराई काफिले की गाड़ी*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा स्पीकर की पायलट कार दुर्घटनाग्रस्त/ हाईवे पर ट्रक से टकराई काफिले की गाड़ी*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- दिल्ली नेशनल हाईवे 44 पर हरियाणा विधानसभा स्पीकर हरविंद्र कल्याण के काफिले की पायलट गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। पायलट कार हाईवे किनारे खराब खड़े एक ट्रक से टकरा गई। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। इस वजह से कुछ समय तक वहां जाम लगा रहा, लेकिन बड़ा हादसा होने से बच गया और जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। यह हादसा वीरवार देर रात हुआ है। धुंध की वजह से विजिबिलिटी कम होने के कारण पायलट कार ट्रक से टकरा गई।
त्यौड़ा थेह एरिया में स्थित एक ढाबे के समीप एक ट्रक देर रात खराब हो गया था, जिसे छोड़कर ट्रक ड्राइवर कहीं चला गया। इसी बीच विधानसभा स्पीकर हरविंद्र कल्याण का काफिला आ गया, जिसकी एक पायलट गाड़ी ट्रक के पीछे टकरा गई। इसी बीच एक बाइक भी जा टकराई। गनीमत रही कि बचाव हो गया।
इस दुर्घटना के कारण जीटी रोड पर यातायात बाधित हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल, डायल 112, शाहाबाद पुलिस व हेल्पर्स की टीम मौके पर पहुंची। यातायात प्रभारी सुखदेव सिंह ने अपनी टीम सहित मौके पर पहुं यातायात को सुचारू करवाया। क्रेन की मदद से खराब ट्रक को सडक़ से हटाया गया।