*हरियाणा के वन एवं पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह ने सम्पादक राणा ओबराय से सीधी बातचीत में बताया गुरुग्राम के अरावली क्षेत्र में बनेगी विश्व की सबसे बड़ी सफारी*
*हरियाणा के उद्योग एवं वन पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह एवं सम्पादक राणा ओबराय की सीधी बातचीत*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
*हरियाणा के वन एवं पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह ने सम्पादक राणा ओबराय से सीधी बातचीत में बताया गुरुग्राम के अरावली क्षेत्र में बनेगी विश्व की सबसे बड़ी सफारी*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगड़ ;- हरियाणा के वन एवं पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह ने सम्पादक राणा ओबराय से सीधी बातचीत में बताया बहुत जल्द ही गुरुग्राम के अरावली क्षेत्र में 10 हजार एकड़ में विश्व की सबसे बड़ी सफारी का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा अब तक सबसे बड़ी सफारी माने जाने वाली शारजाह सफारी का मैने विजिट किया है औऱ बहुत शीघ्र ही रायपुर, इंदौर तथा नागपुर में बनी जंगल सफारी का भी विजिट करूंगा। मंत्री ने एक सवाल के जवाब में बताया मेरा मानना है कि अप्रैल तक अरावली जंगल सफारी का काम पूरा हो जाएगा औऱ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अरावली जंगल सफारी का उदघाटन करवाया जाएगा। उन्होंने कहा गुरुग्राम सिटी की विश्व स्तरीय पहचान है परंतु यदि यहाँ के रहने वालों के पास कोई मेहमान आ जाये तो उन्हें घुमाने के लिए कोई भ्रमण स्थल नही है, इसलिए ही गुरुग्राम में सफारी का निर्माण करवाना चाहता हूं। मंत्री राव ने बताया यह मेरा और नायब सरकार एक ड्रीम प्रोजेक्ट है जिसको पूरा करने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दे दिए गए हैं।