Monday, December 30, 2024
Latest:
करनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

*खाली प्लाट से सुरंग खोदकर लगाई बैंक के अंदर सेंधमारी / छुट्टी के दिन पहुंचा कर्मचारी तो खुली पोल!*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
*खाली प्लाट से सुरंग खोदकर लगाई बैंक के अंदर सेंधमारी / छुट्टी के दिन पहुंचा कर्मचारी तो खुली पोल!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
भिवानी ;- हांसी रोड स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक के साथ में खाली प्लाट से सुरंग खोदकर चोरी प्रयास का मामला सामने आया है। शनिवार को छुट्टी के दिन एक कर्मचारी बैंक शाखा में पहुंचा तो आरोपी की करतूत खुल गई और डॉयल 112 पर फोन कर पुलिस बुलाई गई। जिसके बाद टीम ने खाली प्लांट के अंदर से बैंक में सुरंग खोदते हुए एक आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया। उसके पास से ड्रील मशीन, सड़क तोड़ने के औजार भी बरामद हुए हैं। जिसके बाद फारेंसिक एक्सपर्ट टीम को भी मौके पर बुलाया गया। हांसी रोड स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक की शाखा के साथ एक खाली प्लाट पड़ा है। जिसके अंदर काफी गहरी झाड़ियां उगी हुई हैं। इन्हीं का फायदा उठाकर बालसमंद निवासी एक युवक बैंक के चोरी के लिए सुरंग खोद रहा था। आरोपी युवक ने पुलिस के सामने बताया कि कई दिनों से वह सुरंग खोद रहा है। वहीं सुरंग का काम पूरा भी हो चुका था कि शनिवार को पूरी दीवार तोड़ने के बाद अंदर फर्श की टाइल उखाड़ना ही बाकी था कि इसी दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया। फिलहाल पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ में जुटी है।ढाई फूट तक खोद डाली सुरंग, नहीं लगी किसी को भनक
बैंक में सेंधमारी के लिए आरोपी युवक ने करीब ढाई फूट तक सुरंग खोद डाली, लेकिन किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। सड़क पर दिनभर वाहनों की ज्यादा आवाजाही बनी रहती है। कार्य दिवस पर बैंक में भी काफी लोग आते जाते हैं। लेकिन इस बीच सुरंग खोदे जाने की किसी को भनक तक नहीं थी। शनिवार को बैंक की छुट्टी थी, इसलिए आरोपी दिन के समय ही काम कर रहा था।
*कर्मचारी को फर्श में ड्रील मशीन के कंपन की आवाज से हुआ शक*
छुट्टी के दिन बैंक में पहुंचे कर्मचारी को ड्रील मशीन की वजह से फर्श में कंपन होने से शक हुआ तो उसने डॉयल 112 पर इसकी सूचना दी। पुलिस ने जब मौके पर पहुंचकर आसपास के इलाके को छाना तो सुरंग खोद रहे युवक का पता चला। जिसके बाद खाली प्लाट के अंदर पहुंचकर उसे काबू किया। उसके पास से दीवार व कंकरीट तोड़ने के औजार भी मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!