Friday, January 3, 2025
Latest:
करनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

हरियाणा में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को DGP का झटका/ ऑन ड्यूटी मोबाइल चलाने पर लगाई रोक*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को DGP का झटका/ ऑन ड्यूटी मोबाइल चलाने पर लगाई रोक*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगड़ ;- हरियाणा डीजीपीने जारी आदेश में स्पष्ट किया है कि पुलिस बल की कार्यकुशलता बढ़ाने व अनुशासन बनाए रखने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया है। हाल के दिनों में कई ऐसी घटनाएं सामने आई हैं, जहां पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का इस्तेमाल करते नजर आए। इससे न सिर्फ उनकी ड्यूटी पर सीधा असर पड़ता है, बल्कि जनता के बीच पुलिस की छवि को भी नुकसान पहुंचता है। कई बार पुलिसकर्मियों के ध्यान भटकने के कारण मौके पर तुरंत कार्रवाई नहीं हो पाती और कई बार जनता को भी असुविधा होती है।
*दिशा-निर्देश*
सभी सेवारत पुलिसकर्मी अपने मोबाइल नंबरों की जानकारी अपनी यूनिट व यूनिट प्रभारी को देंगे। पुलिस दल के प्रभारी अधिकारी के अलावा कोई भी पुलिस कर्मी निम्नलिखित ड्यूटी के दौरान अपने पास मोबाइल फोन या अन्य संचार उपकरण नहीं रखेंगा, जब तक कि उसके यूनिट प्रभारी या वरिष्ठ अधिकारी द्वारा विशेष तौर पर अनुमति नहीं मिलती है।
*ड्यूटी के दौरान सतर्कता जरूरी*
यातायात प्रबंधन
वीआईपी और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठाओं की सुरक्षा
व्यक्तिगत सुरक्षा
स्थाई गार्द
नाकाबंदी व वाहनों की जांच
ईआरवी,पीसीआर,राईडर ड्यूटी सहित अन्य आपातकालीन ड्यूटी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!